
- केंद्र ने पेट्रोल–डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई
- पेट्रोल पर 10 रु/लीटर जबकि डीजल पर 13 रु/लीटर उत्पाद शुल्क बढ़ा
- उत्पाद शुल्क में वृद्धि का उपभोक्ताओं पर कोई असर नहीं
- लोगों को पुरानी दरों पर ही मिलेंगे पेट्रोल–डीजल
-
वहीं बढ़ी कीमतों पर विपक्ष ने उठाए सवाल
केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। यह फैसला आज यानिकि 6 मई से लागू होगा। पेट्रोल पर 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी की गई है।
बताया जा रहा है कि आम आदमी पर इसका अधिक प्रभाव नही होगा। फ्यूल पंप पर रिटेल दाम में कोई बदलाव नही होगा। इसका कारण है कि पेट्रोल डीजल पर बढ़ी हुई एक्साइज ड्यूटी को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां खुद ही मॉनिटर करेंगी। साथ ही विश्वभर में कच्चे तेल के दामो में अभूतपूर्व गिरावट होने के बाद भी भारत की आम जनता को फायदा नही मिल पायेगा।
वहीं मंगलवार को दिल्ली और पंजाब सरकार ने जनता को झटका दिया है। वैट बढ़ने से पेट्रोल के दाम में 1.67 रुपये व डीजल के दाम में 7.10 रुपये का इज़ाफ़ा हो गया है। देश की राजधानी में पेट्रोल की क़ीमत 69.59 रुपए से बढ़कर 71.26 रुपए प्रति लीटर हो गई। ऐसे ही डीजल की कीमत 62.29 रुपए से बढ़कर 69.39 रुपए प्रति लीटर हो चुकी है। पेट्रोल पर लगने वाले 27 % के मौजूदा वैट की दर को बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया है, और डीजल पर वैट में 16.77 फीसदी से अब 30 फीसदी का इज़ाफा हुआ है।
पंजाब सरकार ने भी पेट्रोल – डीज़ल पर 2 रुपये प्रति लीटर वैट बढ़ा दिया है , जिसके बाद अब पेट्रोल–डीज़ल राज्य में 2 रुपये महँगा होगा। प्रदेश सरकारो का कहना है कि यह फैसला राजस्व के घटते स्तर को बढ़ाने के लिए लिया गया है। ऐसे में यह कहना गलत नही होगा की जहाँ आम आदमी के काम बिलकुल बंद है, लॉकडाउन के पूर्व उनकी जेब पर असर पड़ना तो तय है ही। आगे देखना होगा की किस तरह देश इस महामारी से आये संकट की भरपाई करेगा। इसी श्रेणी में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी तेल के दामों में इज़ाफे की घोषणा कर दी। उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पर 2 रुपये जबकि डीज़ल पर 1 रुपये की वृद्धी की गई। यहां भी नई दरें आधी रात से लागु होगी।
वहीं पेट्रोल, डीज़ल की बढ़ी कीमतों पर विपक्ष ने सवाल उठाने शुरु कर दिए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि कोरोनावायरस से जारी लड़ाई हमारे करोड़ों भाइयों और बहनों के लिए गंभीर आर्थिक कठिनाई का कारण बन रही है। इस समय, कीमतें कम करने के बजाय, पेट्रोल और डीजल पर 10-13 ₹ प्रति लीटर कर बढ़ाने का सरकार का निर्णय अनुचित है। साथ ही राहुल ने सरकार से बढ़े दामों को वापस लिया जाने की अपील की।
कोरोनावायरस से जारी लड़ाई हमारे करोड़ों भाइयों और बहनों के लिए गंभीर आर्थिक कठिनाई का कारण बन रही है। इस समय, कीमतें कम करने के बजाय, पेट्रोल और डीजल पर 10-13 ₹ प्रति लीटर कर बढ़ाने का सरकार का निर्णय अनुचित है और इसे वापस लिया जाना चाहिए। pic.twitter.com/yMvYHK12V4
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 6, 2020
अदिति शर्मा