लंदन का हैवलॉक रोड बना गुरु नानक मार्ग
सिख आबादी के लिए मशहूर लंदन के साउथहॉल का हैवलॉक रोड अंततः गुरु नानक रोड के रूप मे बदल दिया गया है, अब इसे गुरु नानक सड़क के नाम से जाना जाएगा।

लंदन के साउथहाल की मशहूर हेवलॉक रोड का नाम बदलकर गुरु नानक रॉड कर दिया गया है। यह घोषणा 551वीं गुरु नानक जयंती के दिन की गयी है और इसलिए यह सिख समुदाय के लिए गुरु पूरब का गिफ्ट माना जा रहा है।
2021 से नाम लागू किया जायेगा
पश्चिम लंदन में ईलिंग काउंसिल के अधिकारियों ने कहा कि नया नाम आवश्यक प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद 2021 से लागू हो जाएगा। यह घोषणा सिख समुदाय के लिए हर साल 30 नवंबर को मनायी जाने वाली गुरु नानक जयंती से पहले किसी उत्सव से कम नहीं है ।
क्या है नाम बदले जाने की वजह ?
साउथहॉल में सिख समुदाय के लोगों की संख्या ज्यादा है। हैवलॉक रोड पर ही श्री गुरु सिंह सभा है, जोकि भारत के बाहर दुनिया का सबसे बड़ा गुरुद्वारा है। यही वजह है कि गुरु नानक देव के नाम इस पर सड़क का नाम रखा गया है। परिषद के मंत्रिमंडल ने 14 जुलाई को ही फैसला कर लिया था कि सिख धर्म के संस्थापक, गुरु नानक देव जी को श्रद्धांजलि देने के लिए सड़क का नाम बदला जाना चाहिए, क्योकि पीढ़ियों से निवास कर रहे सिख समुदाय ने ईलिंग क्षेत्र के विकास में बड़ा योगदान दिया है।
I welcome the wonderful news today from @EalingCouncil and @juliangbell that we are beginning to remove the name Havelock from Southall. pic.twitter.com/QrA7YKxZx7
— Virendra Sharma MP (@VirendraSharma) June 10, 2020
ब्लैक लाइव्स मेटर कैंपेन की भी है भूमिका
आपको बता दें यह हेवलॉक रोड के नाम बदलने के विषय में विचार ब्लैक लाइव्स मैटर कैंपेन के दौरान, जून के महीने में शुरू हुआ। जिसके बाद लंदन में तमाम पब्लिक प्लेसेस को रिवियु किया गया। स्थानीय लोगों से, लोकल उद्योगों और अन्य लोगों से इस बारे में चर्चा की गयी।
कौन थे हैवलॉक हेनरी?
गौरतलब है कि यह सड़क मूल रूप से मेजर जनरल सर हेनरी हैवलॉक के नाम पर थी, जो कि एक ब्रिटिश अधिकारी थे। उन्होंने 1857 में भारत की आजादी के पहले युद्ध के दौरान कानपूर में अफ़ग़ान और सिख युद्धों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।