
- ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्री नेल्सन टेइश ने दिया इस्तीफा
- एक महीने से भी कम समय काम करने के बाद दिया इस्तीफ़ा
- कोविड-19: अब तक 14,817 की मौत; कुल 2,18,220 लोग संक्रमित
ब्राज़ील के स्वास्थ्य मंत्री नेल्सन टेइश ने एक महीने से भी कम समय काम करने के बाद इस्तीफ़ा दे दिया है। वे पिछले महीने ही मंत्री बनाए गए थे जब राष्ट्रपति जेर बोल्सोनारो ने स्वास्थ्य मंत्री लुइज़ हेनरिक मैन्डेटा को बर्ख़ास्त कर दिया था। राष्ट्रपति जयर बोलसनारो द्वारा कोविड-19 के इलाज के लिए मलेरिया-रोधी दवा को समर्थन देने की मांग के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने यह कदम उठाया है। स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे पर स्वास्थ्य कर्मियों ने नाराजगी जताई है। दूसरी ओर, देश में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोनावायरस के कारण देश में अब तक 14 हजार 817 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 2 लाख 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।