
गुजरात राज्य में अबतक सीजन की 69 प्रतिशत बारिश हो चुकी हैं । गुजरात के सौराष्ट्र इलाके में अत्यधिक बारिश की वजह से जन जीवन पर काफि प्रभाव पड़ रहा है। राज्य में 122 से अधिक रास्ते बंद कर दिए गए हैं । बीते 24 घंटों में राजकोट के लोधिका में 21 इंच, विसावदर में 19 इंच और कालावड में 16 इंच बारिश हुई थी। फिलहाल राजकोट में बारिश रुकी है लेकिन भावनगर, अमरेली पोरबंदर में अब तक लगातार तेज बारिश जारी हैं । राजकोट की आजी नदी में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है निचले इलाकों में फसे लोगो को प्रशाशन, NDRF और वायु सेना की मदद से बाहर निकलकर सुरक्षित थानों पर ले जाया जा रहा है। सौराष्ट्र के 22 से अधिक डेम ओवरफ्लो हो चुके है।
सीएम भूपेंद्र पटेल ने स्थिति का लिया जाएज़ा
नव निर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल जामनगर और राजकोट जिलों में बारिश की स्थिति का जायजा लेने पहुचे है और बचाव कार्य के लिए मार्गदर्शन दे रहे है।गुजरात में 20 NDRF की टीम तैनात कर दी गयी है और लगातार ही बचाव कार्य किया जा रहा है। भावनगर जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है और और भावनगर का शेत्रुंजी डेम ओवरफ्लो हो चुका है। गुजरात मौसम विभाग द्वारा अगले 5 दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।