
पूर्वी नौसेना कमान में हिन्दी पखवाड़े (Hindi Diwas) का समापन समारोह 14 सितंबर 21 को समुद्रिका ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस समारोह में, रियर एडमिरल, ज्योतिन रैना, नौसेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, मुख्य स्टाफ अधिकारी (ऑपरेशन्स) मुख्य अतिथि थे। उन्होंने, वार्षिक हिन्दी पत्रिका ‘पूर्वी वाणी’ के 27वॉं अंक का विमोचन किया और राजभाषा में ज्यादा काम करने वाली यूनिटों को ‘राजभाषा’ पुरस्कार भी प्रदान किये ।
इस अवसर पर संबोधन करते हुए रियर एडमिरल रैना ने सरकारी कामकाज में राजभाषा हिन्दी के कार्यान्वयन की दिशा में कमान के कर्मियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की, और इस बेहतरीन कार्य को आगे जारी रखने का अनुरोध किया। उन्होंने राजभाषा पुरस्कार के विजेताओं और विभिन्न हिन्दी प्रतियोगिताओं के पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। एडमिरल ने पत्रिका ‘पूर्वी वाणी’ के लिए हिन्दी में लेख आदि के योगदान देने वाले कर्मियों की सराहना की।