कैसे बने एलन मस्क विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति, जानिए उनकी कहानी
स्पेस एक्स के डायरेक्टर और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं और उनकी कुल संपत्ति 1 खरब 85 डॉलर को पार कर गयी है।

बता दें, अमेजन के जेफ़ बेजोस को पछाड़कर एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं। उनकी कंपनी टेस्ला ने इस साल अपनी मार्किट वैल्यू में इजाफा किया है। अमरीका में अब जो बिडेन की सत्ता के होने से एलन मस्क की कंपनी को और भी फायदा हो सकता है।
कौन हैं एलन मस्क ?
अमरीकी उद्यमी एलन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। एलन की माँ कनाडा मूल की थी और पिता दक्षिण अफ्रीका से थे। बचपन से ही एलन मस्क को पढ़ने का शौक था। वो बताते हैं कि, बचपन में शांत रहने की वजह से उन्हें बहुत परेशान भी किया गया।
एलन मस्क अपनी उम्र के बाकि लोगों से बहुत आगे थे। मात्र 10 साल की उम्र में उन्होंने कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखी और 12 साल की उम्र में “ब्लास्टर” नाम का वीडियो गेम तैयार किया। जिसे स्थानीय मैगज़ीन ने मस्क से पांच सौ अमरीकी डॉलर में खरीदा।
क्या-क्या करते हैं एलन मस्क?
एलन मास्क की कंपनी भविष्य की कारें बनाने वाली कंपनी तो है ही। इसके अलावा उनकी टेस्ला कंपनी इलेक्ट्रिक कारों में इस्तेमाल होने वाले पुर्ज़े और बैट्रियाँ बनाती है जिन्हें जिन्हें अन्य कार निर्माताओं को बेचा जाता है। साथ ही एलन एक अंतरिक्ष अन्वेषण कंपनी भी चलाते हैं। घरों में लगने वाले “सोलर एनर्जी सिस्टम” भी बनाते हैं और अमरीका में सुपरफास्ट अंडरग्राउंड “ट्रांसपोर्ट सिस्टम” के प्रोजेक्ट में भी लगे हुए हैं।
कब की बिजनेस की शुरुआत?
1999 में मस्क ने अपने बिजनेस की नींव रखी, जब उन्होंने अपने भाई के साथ सॉफ्टवेर कंपनी जिप 2 शुरू की। इस कंपनी से कमाए प्रॉफिट को 27 साल की उम्र में उन्होंने “एक्स डॉट कॉम” नाम की कंपनी में लगाया, जिसे आज पे-पाल के नाम से जाना जाता है।
2002 में इस कंपनी को इ बे ने ख़रीदा था और मस्क ने 165 डॉलर कमाए थे। यह उनके करियर की पहली बड़ी उपलब्धि थी। बाद में एलन मस्क ने अंतरिक्ष अन्वेषण की तकनीकों की ओर बढ़े और उनके इस प्रोग्राम को “स्पेस एक्स” का नाम दिया गया। 2004 में उन्होंने इलेक्ट्रिक कार कंपनी की नींव रखी और कहा आने वाले समय में सब इलेक्ट्रिक होगा, जिसमे टेस्ला अहम भूमिका निभाएगी।
क्या है सफलता का राज ?
मस्क का अपने बिजनेस के प्रति एटीट्यूड और अलग नजरिया ही उनकी सफलता का राज है। मस्क अपनी संपत्ति के बारे में कहते है कि उन्हें नहीं मालूम की उनके पास कितनी संपत्ति है।वो कहते हैं कि ये इस तरह नहीं है कि नोट के बंडल पड़े हुए है। बल्कि इस तरह देखा चाहिए के स्पेस एक्स, टेस्ला और सपलर सिटी में मेरी हिस्सेदारी है जिसकी बाजार में कुछ कीमत है। लेकिन इस सबसे मुझे ज्यादा फरक नहीं पड़ता क्योंकि मेरा लक्ष्य ये नहीं है। मस्क मंगल ग्रह पर एक नेस बनाना चाहते हैं और इसके लिए वो अपनी सारी पूंजी लगाने को तैयार है। उनके हिसाब से मार्स पर बेस का बनना बहुत बड़ी सफलता होगी।
रिस्क लेने की है आदत
एलन मस्क जोखिम उठाने वाले व्यक्ति हैं और ऐसा उन्होंने कई बार साबित किया है। 2008 में आई आर्थिक मंदी के दौरन मस्क को भी भारी नुकसान हुआ था। स्पेस एक्स के तीनों पहले लांच असफल हुए, टेस्ला में भी अनेक समस्या आईं और मस्क भी तंगी में फस गए थे। यहां तक की ऐसी स्थित्ति आगयी थी कि उन्हें अपने दोस्त से पैसे उधार लेने पड़ गए थे। दिवालिया का डर भी मस्क को नही सताता था, लेकिन जिस चीज से उन्हें तकलीफ थी वो थी आलोचनाएं।