WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी का क्या होगा आप पर असर
सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी आज से लागू हो गयी है, जो कि पहले 8 फरवरी को लागू होने वाली थी

WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी भारत में आज यानिकि 15 मई से लागू हो गयी है। इस मैसेजिंग एप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को पहले 8 फरवरी से लागू किया जाना था। मगर व्हाट्सअप यूज़र्स के विरोध के चलते इसकी डेडलाइन बढ़ाकर 15 मई कर दी गयी थी।बता दें पहले कंपनी ने कहा था कि यदि यूज़र्स 15 मई तक नई पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं करते हैं, तो उनका अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा। हालाकिं इस शर्त को बाद में हटा दिया गया था और कहा था कि अकाउंट नहीं डिलीट किया जाएगा, मगर कुछ फीचर्स को लिमिट जरूर किया जाएगा।
जानिए यूजर्स के लिए क्या होगा नया
आज कुछ ही घंटों पहले व्हाट्सअप ने एक ट्वीट कर यूजर्स को भरोसा दिलाते हुए लिखा कि कंपनी यूजर्स के मेसेज नहीं पढ़ सकती है और न ही अकाउंट डिलीट करेगी। कंपनी ने अपने ट्वीट में यह भी बताया कि नई प्राइवेसी पॉलिसी को किसी भी समय एक्सेप्ट किया जा सकता है और यदि नहीं भी करेंगे तो भी आप व्हाट्सअप का यूज कर सकते हैं।
*checks calendar. pours coffee*. OK. Let’s do this. No, we can’t see your personal messages. No, we won’t delete your account. Yes, you can accept at any time.
— WhatsApp (@WhatsApp) May 14, 2021
बता दें व्हाट्सअप यूजर्स को वैसे एप के पूरे फंक्शन इस्तेमाल करने के लिए नई पॉलिसी को एक्सेप्ट करना जरूरी ही होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि यूजर्स का अकाउंट तो भले ही डिलीट नहीं होगा मगर फंक्शन लिमिट कर दिए जाएंगे। साथ ही इसमें यूजर्स अपनी चैट लिस्ट को ओपन नहीं कर पाएंगे। हालांकि वो वॉयस और वीडियो कॉल्स को एक्सेप्ट कर पाएंगे। इसके अलावा नोटिफिकेशन लोगों को मिलती रहेगी और उन्हें पढ़कर पहले की तरह रिप्लाई भी कर सकेंगे।
यहां एक बात और है ये फंक्शन कुछ हफ़्तों तक ही जारी रहेगा। क्योंकि व्हाट्सएप बाद में यूजर्स के लिए इनकमिंग कॉल्स और नोटिफिकेशन सेटिंग्स को बंद कर देगा। जिसका मतलब है कि अंत में यूजर्स को नई पॉलिसी एक्सेप्ट करनी ही होगी या अपना अकाउंट खोना होगा।
– अदिति शर्मा