राज्‍यों से

हैदरबाद की मस्जिद ने महिलाओं के लिए खोला फिटनेस सेंटर

यह पहली बार है कि महिलाओं के लिए तेलंगाना में जिम जैसी फैसिलिटी को खोला गया है। इसमें महिलाओं के लिए हर जरूरत का ध्यान रखा गया है।

हैदराबाद के राजेंद्रनगर स्थित मस्जिद-ए-मुस्तफा, ने पड़ोसी झुग्गी क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के लिए एक जिम के साथ एक फिटनेस सेंटर स्थापित किया है। तेलंगाना में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी मस्जिद द्वारा स्थानीय महिलाओं के लिए जिम खोला गया हो और उसमें विशेषज्ञ ट्रेनर भी उपलब्ध करवाए गए हों। जिम और फिटनेस सेंटर खोलने के पीछे का कारण है, मलिन बस्तियों में रहने वाली महिलाओं में संचारी रोगों की संभावना को कम करना है।

जिम में क्या-क्या सुविधाएं हैं?

महिलाओं के लिए इस जिम में एक प्रोफेशनल महिला ट्रेनर   को प्रशिक्षित किया गया है। ट्रेनर दो सत्रों में महिलाओं को अभ्यास करवाएंगी। साथ ही जिम में फिटनेस काउंसलर और एक डॉक्टर को भी अप्पोइंट किया गया है। बता दे राजेंद्रनगर में वादी-ए-महमूद की मस्जिद में स्थित, इस जिम को यूएस के एक गैर सरकारी संगठन SEED द्वारा चलाया जा रहा है। साथ ही हैदराबाद की एनजीओ, Helping Hand फाउंडेशन, इसे चलाने में मस्जिद समिति के साथ मदद कर रही है।

महिलाओं की सेहत को देख लिया फैसला

गौरतलब है कि जिम पुराने हैदराबाद के स्लम क्षेत्रों में किए गए एक सर्वेक्षण का अनुसरण करता है। सर्वेक्षण में सामने आया था कि 52% महिलाओं को कार्डियो-मेटाबोलिक सिंड्रोम का खतरा है।  मस्जिद क्लिनिक-कम-जिम में गैर-संचारी रोगों के कार्यक्रम के लिए ऐसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। जैसे कि जोखिम मूल्यांकन, डाइट और एक्सरसाइज के लिए कॉउसेल्लिंग और किडनी, लिवर आंखों की समस्याओं के लिए परीक्षण की सुविधा भी शामिल है।

Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: