ICMR ने दी तीसरी लहर की चेतावनी, हर रोज आएंगे 1 लाख कोरोना केस, जानिए कब आ सकती है तीसरी लहर
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के प्रमुख वैचानिक ने कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वायरस ने अपना रूप नहीं बदला तो यह पहली लहर के सामान ही होगा, लेकिन अगर वायरस ने अपना रूप बदल तो स्थित्ति बहुत ज्यादा खराब हो सकती है।

देश मे कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। इसकी वजह है केरल, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे हैं। हालांकि रोज के पॉजिटिव मामले वाले अब कई दिनों से 40 से 50 हजार के नीचे आ रहे हैं। इसी बीच अब तीसरी लहर की चेतावनी जारी कर दी गई है।
वजह है कि लॉकडाउन हटने के बाद कई राज्यों और हिल स्टेशन्स पर तेजी से बढ़ती भीड़ को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब सबकुछ ठीक हो गया है लेकिन ऐसा नहीं है।
ICMR ने क्या कहा?
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के चीफ वैज्ञानिक प्रोफेसर समरीन पांडा ने आशंका जाहिर की है कि भारत मे तीसरी लहर अगस्त अंत तक आएगी। उन्होंने अनुमान लगाया कि तीसरी लहर के दौरान हर दिन लगभग 1 लाख नए मामले सामने आएंगे।
तीसरी लहर की चेतावनी देते हुए ICMR के डिवीजन ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड कम्युनिकेबल डिजीज के चीफ समीरन पांडा ने कहा यदि वायरस आगे नहीं बदलता है तो ये पहली लहर की तरह ही होगा, लेकिन अगर वायरस अपना रूप फिर बदलता है तो स्थित्ति भयावह हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ये तीसरी लहर दूसरी लहर की तरह विनाशकारी नहीं होगी। प्रोफेसर पांडा का मानना है कि कम टीकाकरण और लॉक डाउन में छूट के कारण कोरोना के मामलों में वृद्धि हो सकती है।