विदेश में फंसे भारतीयों को स्वदेश वापिस लाने की तैयारी
कोविड-19 कारण विशव व्यापी लॉकडाउन (Lock down) के चलते लोग जहां तहां फंसे हुए है। ऐसे में भारत सरकार ने विदेशों में फंसे अपने नागरिकों को स्वदेश लाने की कोशिश को तेज़ कर दिया है।

- बांग्लादेश में रह रहे भारतीय समुदाय के लिए राहत की खबर
- भारत आने के इच्छुक भारतीय कर सकते हैं आवेदन
- भारत में हवाई सेवा शुरू होने पर ही किया जाएगा आवेदकों को सूचित
ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग ने बांग्लादेश (Bangladesh) में रहने वाले उन भारतीयों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो भारत वापस आना चाहते हैं। उच्चायोग की बेवसाइट पर इस बावत जानकारी दी गई है कि भारत वापस जाने के लिए भारतीय समुदाय के सिर्फ उन्हीं लोगों के आवेदनों को माना जाएगा जो दिए गए आधिकारिक लिंक के ज़रिए आवेदन करेंगे।
हांलाकि इस नोटिस में ये भी साफ किया गया है कि बांग्लादेश से भारत के लिए हवाई सेवा फिलहाल शुरू नहीं हो रही है औऱ मौजूदा वक्त में भारत में भी आने की अनुमति नहीं है। नोटिस के मुताबिक आवाजाही की प्रकिया शुरू होने पर लोगों को व्यक्तिगत तौर पर सूचित किया जाएगा। इसके अलावा भारत जाने की प्रक्रिया के लिए इच्छुक भारतीयों को फीस देनी होगी और भारत पहुंचने पर उन्हें होम या संस्था आइसोलेशन के लिए कहा जा सकता है। नोटिस के मुताबिक ढाका में भारतीय समुदाय के लोगों को जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करने को कहा गया है।