खेल
Breaking News
लॉर्ड्स (Lord’s) के शेर, लीड्स (Leeds) में ढ़ेर
लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच भारत अपनी पहली पारी में महज़ 78 रन पर ऑल आउट हो गई, जवाब में मेजबान इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 120 रन बना लिए है।

लॉर्ड्स में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भारत बुधवार को लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले मैदान तीसरा टेस्ट खेलने उतरा। कप्तान कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनका ये फैसला टीम इंडिया के लिए घातक साबित हुआ। इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने एक के बाद एक भारत के शुरुआती 3 विकेट झटक कर भारत को बैकफुट पर ला दिया। लॉर्ड्स (Lord’s) टेस्ट में शतक लगाने वाले के एल राहुल ( KL Rahul) बिना खाता खोले आउट हो गए।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे चेतेश्वर पुजारा 1 रन बना कर चलते बने। वहीं पिछली 50 अंतर्राष्ट्रीय इनिंग्स से अपने 71 वें शतक का इंतजार कर रहे विराट कोहली सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 18 के निजी स्कोर पर रहाण भी चलते बने। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और लॉर्ड्स की विजेता भारतीय टीम सिर्फ 78 रन पर सिमट गई। गौरतलब है कि ये पहली इनिंग में भारत का ये तीसरा सबसे कम स्कोर है।
जवाब में इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए लगाया शतक
इंग्लैंड के गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के बाद अब बारी थी इंग्लिश बल्लेबाजों की। इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इंग्लैंड की ओर से हसीब हमीद और रोरी बर्न्स दोनों बल्लेबाज़ अर्ध शतक लगा कर क्रीज़ पर नाबाद है। पहले दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड बिना किसी विकेट के 120 रन बना चुका है और उसने भारत पर 42 रन की लीड बना ली है।