भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8447 के पार, 273 की मौत

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और आईसीएमआर ने रविवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करते हुए बताया कि अब तक देश में कुल 8447 लोग इस वायरस से संक्रमित है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 918 नए मामले सामने आए हैं जबकि 31 लोगों की मौत हुई है। संयुक्त सचिव ने बताया कि 29 मार्च तक हमारे सामने 979 पॉजिटिव मामले सामने आए थे, लेकिन अब पॉजिटिव मामलों की संख्या 8356 हो गई हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि इनमें से 20 फीसदी मरीजों को आईसीयू की जरूरत है। सचिव ने बताया कि आज 1671 मरीजों को ऑक्सीजन सहायता और महत्वपूर्ण देखभाल उपचार की आवश्यकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में अभी तक कोरोना के 80% मामले ऐसे हैं, जिनमें लक्षण बेहद सामान्य हैं। केवल 20% केस ही गंभीर लक्षण वाले हैं। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोविड मरीजों का तीन चरणों में इनका इलाज किया जा रहा है। पहले चरण में संदिग्ध मरीजों को क्वारैंटाइन सेंटर में रखा जाता है। पॉजिटिव केस आने पर उन्हें कोविड हेल्थ केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया जाता है। यहां भी आईसीयू की सुविधा होती है। लव अग्रवाल ने कहा कि इसमें अगर कोई गंभीर मरीज होता है तो उन्हें डेडीकेटेड कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाता है। ऐसे मरीजों की संख्या 15% ही होती है।
Based on discussions at the level of Health Minister and Home Minister, we are working on an urgent basis to expand our capacity for #COVID19 testing in Government and private medical colleges across the country – JS, @MoHFW_INDIA #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/GEqBvWdLkP
— PIB India ?? #StayHome #StaySafe (@PIB_India) April 12, 2020