
- कोविड-19 से निपटने के लिए भारत दूसरे देशों की कर रहा है मदद
- भारत ने मालदीव, मॉरीशस, मेडागास्कर, कोमोरोस, सेशेल्स को भेजी मदद
- नौसेना के जहाज केसरी के द्वारा भेजी जा रही है मदद
- चिकित्सा सहायता टीमों के अलावा दवाएं और खाद्य वस्तुएं भी भेजी जा रही हैं
कोरोना महामारी से उत्पन्न संकट की इस घड़ी से निपटने के लिए भारत न केवल अपने लोगों की बल्कि दूसरे देशों के लोगो की सहायता करने में भी जुटा है। कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए विभिन्न देशों द्वारा मांगी गई मदद के अनुरोधों के जवाब में भारत सरकार ने मालदीव, मॉरीशस, मेडागास्कर, कोमोरोस और सेशेल्स में भारतीय नौसेना जहाज केसरी को भेजा है, जिसमें दो चिकित्सा सहायता टीमों के साथ साथ आवश्यक दवाओं और खाद्य सामग्री की खेप हैं। चिकित्सा सहायता टीमें मॉरीशस और कोमोरोस में रहेंगी जहां वो कोरोनावायरस की आपात स्थिति और डेंगू बुखार से निपटने में स्थानीय सरकार की मदद करेंगी।
इसके अलावा जहाज कोविड-19 से संबंधित आवश्यक दवाओं की खेप मॉरीशस, मेडागास्कर, कोमोरोस और सेशेल्स में पहुंचाने के साथ मालदीव में लगभग 600 टन खाद्य पदार्थ भी उपलब्ध करवाएगा। साथ ही जहाज के जरिये मॉरीशस के लिए आयुर्वेदिक दवाओं की एक विशेष खेप भी भेजी जा रही है। मेडागास्कर और कोमोरोस के लिए भेजी जा रही खेप में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की दवाएं भी शामिल हैं, जो मॉरीशस, मालदीव और सेशेल्स को पहले ही भेजी जा चुकी हैं।