खेल
Breaking News

अब Tokyo Paralympic में इतिहास बनाएगा भारत  

पीएम मोदी ने पैरालंपिक दल से किया संवाद। प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। 24 अगस्त से 5 सितंबर तक होगा Tokyo Paralympic का आयोजन किया जाएगा। भारत की ओर से 54 सदस्यों का दल हिस्सा ले रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले सप्ताह टोक्यो में शुरू होने जा रहे पैरालंपिक खेलों में हिस्सा लेने जा रहे भारतीय एथलीटों से आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। Tokyo Paralympic खेल 24 अगस्त से पांच सितंबर तक आयोजित होने हैं। इस बार पैरालंपिक खेलों में भारत अब तक का अपना सबसे बड़ा दल भेज रहा है। टोक्यो में 9 अलग-अलग खेलों में 54 पैरा एथलीट भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाडियों से की बातचीत

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Tokyo Paralympic खेलों में भाग लेने जा रहे भारतीय एथलीटों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह से टोक्यो ओलंपिक में देश ने मजबूती से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया उसी प्रकार देश पैरालंपिक खिलाड़ियों के साथ दृढ़ता से खड़ा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है, इन प्रतिभाओं को पहचानने और बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 250 से ज्यादा जिलों में 300 से अधिक खेलो इंडिया सेंटर बनाए हैं। इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे। केन्द्रीय खेल मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि पीएम द्वारा समय-समय पर खिलाड़ियों को दिया गया प्रोत्साहन प्रेरणा का स्त्रोत है।

 मरियप्पन थंगावेलु Tokyo Paralympic में होंगे भारतीय दल के ध्वजवाहक

प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के साथ तमाम पहलुओं पर बात की। रियो पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया ने प्रधानमंत्री को अपने जीवन की दो सबसे बड़ी उपलब्धियों के बारे में बताया। वहीं रियो पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलु इस बार Tokyo Paralympic  में भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे। मरियप्पन ने बताया कि देश के लिए खेलते वक्त उन्हें किसी तरह का कोई डर नहीं लगता।

पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली ने कहा कि देश के लिए खेलना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि खेल के ज़रिए उन्होंने साबित किया है कि वे किसी से कम नहीं हैं। पैरालंपिक से पहले देश के प्रधानमंत्री का पैरा एथलीट्स के साथ बातचीत करना वाकई खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएगा। प्रधानमंत्री ने टोक्यो ओलंपिक के लिए रवाना होने से पहले भी खिलाड़ियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए शुभकामनाएं दी थी। वहीं उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के दौरान भी खिलाड़ियों से बातचीत करके उनका हौसला बढ़ाया था।

पीएम मोदी ने टोक्यों ओलंपिक के दौरान कई खिलाड़ियों से बात की थी। इनमें पदक जीतने वाले खिलाड़ी तो थे ही,  कुछ ऐसे खिलाड़ी भी थे जो पदक से चूक गए थे। 24 अगस्त से 6 सितंबर तक आयोजित होने वाले टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भारत अब तक का अपना सबसे बड़ा दल भेज रहा है। भारत की तरफ से इस बार पैरालंपिक खेलों में 54 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: