
- सरकार ने मास्क की निर्यात नीति में बदलाव किए
- अब नॉन-मेडिकल, नॉन सर्जिकल मास्क निर्यात किए जा सकेंगे
कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच सरकार ने एक अहम फैसला किया है। कोरोना से बचाव के सबसे बड़े हथियार यानि मास्क से संबधित ये फैसला इस समय काफी अहम माना जा रहा है। सरकार ने एक फैसले में मास्क के निर्यात पर लगी पाबंदी में ढील देते हुए अब कपास, सिल्क, ऊन आदि से बने नॉन-मेडिकल या नॉन-सर्जिकल मास्क के निर्यात को मंजूरी दे दी है। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने अधिसूचना जारी कर कहा कि एन-95 मास्क और सर्जिकल मास्क के निर्यात पर पाबंदी जारी रहेगी। सरकार ने 31 जनवरी और 19 मार्च को जारी दो अधिसूचनाओं के जरिए कोरोना महामारी को देखते हुए सभी तरह के मास्क पर पाबंदी लगा दी थी।