देश
Breaking News

Amphan Cyclone: राहत अभियान के लिए Navy हाई अलर्ट पर

  • ज़रूरी मानवीय सहायता के लिए पूर्वी नौसेना कमान पूरी तरह से तैयार
  • विशाखापत्तनम में राहत सामग्री के साथ भारतीय नौसेना के जहाज़ तैयार
  • पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए 29 राहत दल भी तैयार
  • आईएनएस देगा और आईएनएस राजाली पर नौसेना के विमान भी तैयार
  • बंगाल की खाड़ी में स्थिति पर पूर्वी नौसेना कमान की करीब से नज़र
  • प्रभारी नौसेना अधिकारी पश्चिम बंगाल और ओडिशा से लगातार संपर्क में

Amphan Cyclone को देखते हुए पूर्वी तट पर राहत अभियान के लिए भारतीय नौसेना Navy हाई अलर्ट पर है। ज़रूरी मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए पूर्वी नौसेना कमान पूरी तरह से तैयार है। विशाखापत्तनम में भारतीय नौसेना के जहाज़ तैयार खड़े हैं ताकि वे ज़रूरत पड़ने पर सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाकों में जाकर राहत दे सकें, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा सकें, दवाइयां और अन्य ज़रूरी सामान लोगों तक पहुंचा सकें। इन जहाज़ों में अतिरिक्त गोताखोर, डॉक्टर, रबर की नावें और खाना, टेंट, कपड़े, दवाइयां, कंबल समेत पर्याप्त मात्रा में राहत सामग्री है।

इसके अलावा ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बचाव और राहत के प्रयासों को और गति देने के मेडिकल टीमों और नावों के साथ 20 राहत दल भी तैयार रखे गए हैं। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तम में तैनात आईएनएस देगा और तमिलनाडु के अराकोनम में तैनात आईएनएस राजाली पर नौसेना के विमान भी तैयार खड़े हैं ताकि ज़रूरत पड़ने पर प्राथमिक सर्वेक्षण, राहत कार्य और पीड़ितों को सुरक्षित निकालने का काम किया जा सके।

पूर्वी नौसेना कमान बंगाल की खाड़ी में स्थिति पर क़रीब से निगरानी कर रहा है। ज़रूरत के मुताबिक बचाव और राहत अभियान में तेज़ी के लिए पश्चिम बंगाल और ओडिशा के प्रभारी नौसेना अधिकारी अपनेअपने राज्य प्रशासनों से लगातार संपर्क में हैं।

Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: