जानिए 12 मई से कैसे कर पांएगे आप ट्रेन का सफर
कोरोना लॉकडाउन के बीच रेलवे मंत्रालय ने एक बड़ी घोषणा की है। भारतीय रेलवे के अनुसार 12 मई से कुछ रुट्स पर 15 जोड़ी ट्रेनें चलाई जांएगी।

बता दें कि देशव्यापी लॉक डाउन से 22 मार्च से ही ट्रेन की सेवा स्थगित है। अब रेलवे चरणबद्ध तरीके से अपनी सेवाये शुरू करने की योजना बना रही है। अब धीरे धीरे ट्रेनो का संचालन शुरू किया जायेगा। इन ट्रेनों को नई दिल्ली स्टेशन से देश के 15 महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ने वाली विशेष ट्रेन्स के रूप में चलाया जायेगा। ट्रैन में सभी डिब्बे वातानुकूलित रहेंगे।
कहाँ के लिए चलेंगी ट्रेन्स?
नई दिल्ली से ये ट्रेनें डिब्रूगढ़ (आसाम) अगरतला (त्रिपुरा) हावड़ा (कोलकत्ता) के लिए चलेंगी। साथ ही पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु के लिए भी चलेंगी। दक्षिण के लिए जैसे की चेन्नई, तिरुवनंतपुरम के साथ मुंबई सेंट्रल,मंडगांव,अहमदाबाद और जम्मूतवी के लिए भी ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही चलेंगी।
रिजर्वेशन प्रक्रिया–
यात्रियों को यात्रा करने के लिए ट्रेन की बुकिंग करनी होगी। सिर्फ आईआरसीटीसी के जरिए टिकट बुक किये जा सकेंगे। रेलवे स्टेशन पर सभी काउंटर्स बंद रहेंगे। केवल जिन लोगो की टिकट कन्फर्म होगी उन्हें ही स्टेशन में प्रवेश करने के अनुमति होगी। यात्रियों को 2 घंटे पहले स्टेशन पहुंचाना होगा। 11 मई शाम 4 बजे से ये बुकिंग शुरू की जायेगी।
इन नियमो का पालन होगा अनिवार्य–
सभी यात्रियों के लिए स्टेशन पर मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। साथ ही स्टेशन पर स्क्रीनिंग भी की जायेगी। जिन लोगो में कोरोना के लक्षण नही होंगे केवल उन्हें ही यात्रा करने दिया जायेगा। रेल मंत्रालय के जारी किये गए नोटिफिकेशन के मुताबिक कोविद 19 देखभाल केंद्रों के लिए 20,000 कोचों को आरक्षित भी किया जा रहा है। इसके बाद उपलब्ध कोचों के आधार पर नए मार्गों पर और अधिक विशेष सेवाएं शुरू की जाएँगी। साथ ही पर्याप्त संख्या में कोचों को ‘श्रमिक स्पेशल‘ के रूप में प्रतिदिन 300 ट्रेनों का संचालन सक्षम करने के लिए आरक्षित किया जाएगा।
अदिति शर्मा