क्यों खास है भारत की यह MCG की जीत, जाने और क्या रिकॉर्ड बनाए टीम इंडिया ने ?
भारत की आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ऐतिहासिक जीत से सीरीज में भारत ने बराबरी हासिल कर ली है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने चौथे दिन ही ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर, शानदार जीत अपने नाम दर्ज की। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को बुरी हार का सामना करना पड़ा था।
मेलबर्न में भारत की चौथी जीत..
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारत की यह मेलबर्न ग्राउंड में लगातार दूसरी और कुल चौथी जीत है।
साथ ही मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत के अलावा इंग्लैंड ने MCG में 4 टेस्ट मैच जीते हैं। इसी जीत के साथ भारत ने विदेशी धर्ती पर 52वीं बार जीत हासिल की है।

जानिए यह दिलचस्प फैक्ट !
यह एक बेहद ही हटके आंकड़ा है। भारत ने इस शताब्दी में ऑस्ट्रेलिया की ज़मीन पर ज्यादा मैचों में जीत हासिल की है, जितनी ऑस्ट्रेलिया ने भारत में जीत दर्ज अपने नाम की है। हालाँकि दोनों टीमों के बीच का अंतर सिर्फ एक टेस्ट जीत है, लेकिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 22 टेस्ट में से 5 जीत अपने नाम की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 21 टेस्ट में से 4 मैच जीते हैं।
MCG में सिराज का कमाल
भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में यह पहला टेस्ट मैच था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में धांसू गेंदबाजी कर 5 विकेट लिए। इसी के साथ वे MCG में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने 6 विकेट लिए हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत इस स्थान पर..
भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में इस जीत के साथ कुछ पॉजिटिव पॉइंट्स ऐड कर, अपना दूसरा स्थान टैली में बरकरार रखा है। हालांकि पॉइंट्स टैली में फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया ही पहले स्थान पर है।
Australia lose four ICC World Test Championship points and get fined 40% of their match fee for maintaining a slow over-rate against India in the second #AUSvIND Test.
More ? https://t.co/0hXoePpqel pic.twitter.com/WFCTvnkus6
— ICC (@ICC) December 29, 2020
32 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के…
यह मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा नहीं रहा, टीम के साथ ऐसा पहली बार हुआ कि होम ग्राउंड पर किसी भी प्लेइंग 11 के खिलाडी ने अपने बल्ले से 50 रन तक नहीं बनाए। आखरी बार ऐसा वेस्ट इंडीज टीम के खिलाफ हुआ था।
कप्तान अजिंक्या रहाणे ने जीता ये मैडल..
इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी अजिंक्या रहाणे ने की और शानदार शतकी पारी भी खेली। मैन ऑफ द मैच बने रहाणे को ‘ Mullagh ‘मैडल का ख़िताब मिला। बता दें, ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर Johnny Mullagh की याद में मेन ऑफ़ द मैच को यह मैडल दिया जाता है।
Congratulations to Ajinkya Rahane, the inaugural winner of the Mullagh Medal!
The Boxing Day Test Player of the Match medal has been named in honour of trailblazing Indigenous cricketer Johnny Mullagh (Unaarrimin). pic.twitter.com/nhHH3c6Xmx
— Cricket Australia (@CricketAus) December 29, 2020