खेल
Breaking News

IPL का शेड्यूल जारी, जानिए क्या अलग है इस बार की प्रतियोगिता में

इंडियन प्रीमियर लीग यानिकि IPL का इस साल का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसमें 13वें सीजन का पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुताबिक पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुम्बई इंडियंस के बीच अबुधाबी में खेला जाएगा।

सितंबर से नवम्बर तक चलेगा आईपीएल

फ़िलहाल लीग मैचेस के शेड्यूल को जारी किया गया है, जिसके अनुसार फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा। अभी प्लेऑफ की तारीखों और मैदान का एलान नहीं किया गया है। शेड्यूल में डबल हैडर यानी दिन में दो मैच भी शामिल हैं। जो आईपीएल साल के शुरूआती महीनों यानिकि मार्च अप्रैल में शुरू होता है, वो अब सितंबर में खेला जाएगा। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते इसे पहले स्थगित कर दिया गया था। लेकिन बाद में बीसीसीआई ने आईपीएल अबुधाबी में कराने का फैसला किया।

कितने बजे शुरू होगा मैच?

भारतीय समयनुसार जिस दिन दो मैच होंगे, उस दिन पहला मुकाबला 3:30 बजे शुरू होगा, जबकि दूसरा मैच शाम को 7:30 बजे से खेला जाएगा। साथ ही जिस दिन केवल एक मैच होगा, वह शाम को आधे घंटे पहले यानिकि 7:30 बजे से शुरू होगा। आपको बता दें, कुल 24 मैच दुबई में खेले जाएंगे, 20 अबुधाबी में और 12 मैच शारजाह में खेले जाएंगे।

शेड्यूल जारी होने में देरी की वजह

IPL 2020 का शेड्यूल पहले ही जारी किया जाने वाला था, लेकिन हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाडी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। साथ ही सुरेश रैना और हरभजन सिंह भी निजी कारणों का हवाला देकर खेल में हिस्सा नहीं लेंगे। अब चेन्नई सुओर किंग्स के खिलाडियों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और टीम ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। टीम 28 अगस्त से ही प्रैक्टिस शुरू करने वाली थी लेकिन दल के 13 सदस्यों जिसमें 2 खिलाडी और बाकि 11 स्पोर्ट स्टाफ के सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसे टालना पड़ा।

 जानिए कमेंट्री कौन करेगा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) ने सात कॉमेंटेटर्स (IPL Commentators) भी फाइनल कर लिए हैं। जिनके नाम हैंसुनील गावसकर, लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा। इनमे रोहन गावसकर और हर्षा भोगले शामिल हैं। ये सभी कमेंटेटर्स 10  सितंबर को यूएई के लिए रवाना होंगे। कमेंटेटर्स को दो पैनल में बांटा गया है जिसमें कुछ को दुबई और शारजाह के लिए बेस किया गया है और कुछ को अबु धाबी के लिए रखा गया है।

अदिति शर्मा

Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: