
इजराइल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और चुनाव में उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी बेनी गैंट्ज़ के बीच देश में जारी राजनीतिक संकट को समाप्त करने के लिए एक आपातकालीन गठबंधन सरकार बनाने को लेकर सहमति बन गई है। इसके साथ ही यहां चौथे चुनाव का संकट टल गया है। एक संयुक्त बयान में कहा गया है की, “एक राष्ट्रीय आपातकालीन सरकार के गठन के लिए समझौते पर प्रधानमंत्री नेतन्याहू और ब्लू एंड व्हाइट (गठबंधन) के अध्यक्ष बेनी गैंट्ज़ द्वारा हस्ताक्षर किए गए।” इजराइल में एक साल के भीतर तीन बार आम चुनाव हो चुके हैं। इन चुनावों में न तो नेतन्याहू की लिकुड पार्टी के गठबंधन और न ही बेनी गैंट्ज़ की ब्लू एंड व्हाइट पार्टी के गठबंधन को बहुमत मिल रहा था। ऐसे में दोनों ही सरकार बनाने में नाकाम हो रहे थे। इस साल 2 मार्च को हुए अंतिम चुनाव के बाद जब COVID-19 महामारी का प्रकोप बढ़ा, तो दोनों नेताओं पर एकजुट होने का दवाब बढ़ा, ताकि देश इस अभूतपूर्व स्वास्थ्य संकट से निपट सके। सरकार गठन के लिए राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन के हस्तक्षेप के बाद, गैंटज़ को पिछले महीने इज़राइल की संसद, केसेट का स्पीकर चुना गया था। इस समझौते का अभी आधिकारिक विवरण उपलब्ध नहीं है, लेकिन ब्लू एंड व्हाइट पार्टी के सूत्रों के अनुसार एक निश्चित समय के लिए नेतन्याहू के प्रधानमंत्री बने रहने पर सहमति बन गई है। जिसके बाद गैंटज़ पदभार ग्रहण करेंगे। इजरायली मीडिया के अनुसार दोनों नेता 18-18 महीने के लिए पद पर रहेंगे। नेतन्याहू के पीएम रहने तक गैंट्ज़, रक्षा मंत्री के रूप में काम करेंगे। उसके कई सहयोगियों को भी मंत्री बनाया जाएगा।