कश्मीर में पुलिसकर्मी के परिवार पर आतंकी हमला, अंधादुंध गोलीबारी में SPO, उनकी पत्नी और बेटी की मौत
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में पुलिसकर्मी के परिवार को निशाना। आंतकियों ने विशेष पुलिस ऑफिसर फ़ैयाज़ अहमद के घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई।

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में अब पुलिसकर्मी के परिवार को निशाना बनाया गया। आंतकियों ने विशेष पुलिस ऑफिसर फ़ैयाज़ अहमद के घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। इस आतंकी हमले में एसपीओ फ़ैयाज़ अहमद, उनकी पत्नी और बेटी की भी मौत हो गयी। पुलिस अधिकारी और उनकी पत्नी को पूरे गांव ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
रात में हुआ था हमला
पुलिज़ अधिकारियों ने बताया कि आतंकी 27 जून की रात 11 बजे पुलवामा के अवंतीपुरा इलाके के हरिपरिगाम में स्थ्ति 41 वर्षीय एसपीओ फ़ैयाज़ अहमद के घर घुस गए। जिसके बाद आंतकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई और उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी को भी गोली लगी। जिसके बाद फ़ैयाज़ अहमद, उनकी पत्नी और बेटी को आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया लेकिन रास्ते में ही एसपीओ और उनकी पत्नी ने दम तोड़ दिया। बेटी राफिया को अस्पताल में एडमिट कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी सांसे थम गई।
कश्मीर ज़ोन की पुलिस ने ट्वीट करके इस घटना की जानकारी दी और बताया कि वारदात के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और आंतकियों की तलाश जारी है।
#AwantiporaTerrorIncidentUpdate: #Martyred Fayaz Ahmad’s wife also #succumbed to her injuries at hospital. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/xUKavBJemG
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) June 27, 2021
जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल ने भी हमले की निंदा की
जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर एसपीओ फयाज अहमद और उनके परिवार पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने लिखा कि मैं इस हमले की निंदा करता हूँ और यह एक कायराना कदम है। उन्होंने शहीद के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
I strongly condemn brutal terrorist attack on SPO Fayaz Ahmad & his family at Awantipora. This is an act of cowardice & perpetrators of violence will be brought to justice very soon. My deepest condolences to the family of martyr & prayers for the recovery of injured.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) June 27, 2021
बताते चलें कि जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान आंतकियों के निशाने पर लगातार बने हुए हैं। कुछ दिन पहले आंतकियों ने अधिकारी परवेज अहमद को निशाना बनाया था, जब वह नमाज अदा करने जा रहे थे। वहीं एक दिन पहले ही जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर आंतकियों ने ड्रोन से लगातार दो हमले किए थे। जिसकी जांच अभी सिक्योरिटी एजेंसियां कर रही हैं।
– अदिति शर्मा