जानिए जाह्नवी कपूर की फ़िल्म रूही ने पहले दिन कमाए कितने करोड़ रुपये
जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव और वरुण शर्मा की हॉरर कॉमेडी - 'रूही' फ़िल्म कोरोना वायरस महामारी के बीच सिनेमाघरों में 11 मार्च को रिलीज हुई।

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर, एक्टर राजकुमार राव और कॉमेडी रोल से दिल जितने वाले एक्टर वरुण शर्मा की फिल्म ‘रूही’ 11 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। आपको बता दें कोरोनावायरस महामारी के बीच बिग स्क्रीन पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘रूही’ के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गए है।
फिल्म ‘रूही’ को हार्दिक मेहता ने डायरेक्ट किया है और फिल्म लगभग 30 करोड़ रुपये में बनी है। परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म रूही ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी शुरुआत की है और ‘महाशिवरात्रि पर रिलीज होने के बाद भी, फिल्म को इसका बहुत बड़ा फायदा नहीं मिल पाया है।
तरण आदर्श ने बताया अच्छा कलेक्शन
#Roohi springs a pleasant surprise on Day 1, despite #Covid pandemic… #MahaShivratri holiday proves advantageous… National multiplexes contribute maximum [approx ₹ 1.89 cr], while Tier-2 cities show decent footfalls… Thu ₹ 3.06 cr. #India biz. pic.twitter.com/udH2i0ZGpR
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 12, 2021
जाह्नवी कपूर की हॉरर फिल्म रूही की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई की बात करें तो फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा फिल्म रूही ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर दिया है। कोरोना महामारी के बावजूद जिसे फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ है, फिल्म को महाशिवरात्रि की छुट्टी का कुछ हद्द तक फायदा मिला है।
तरण आदर्श ने लिखा कि फिल्म ने मल्टीप्लेक्सेस में 1.89 करोड़ रुपये कमाए जबकि टियर 2 शहरों में भी दर्शक अच्छी-खासी संख्या में फिल्म का आनंद लेने पहुंचे। बता दें फिल्म ने गुरुवार को कुल 3.06 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के हिसाब से कोरोना महामारी के बीच इसे अच्छा कलेक्शन बताया।
गौरतलब है कि हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘रूही, फिल्म ‘स्त्री’ फिल्म यूनिवर्स का हिस्सा है। बता दें, फिल्म स्त्री में एक्टर राजकुमार राव के साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी नजर आए थे। तो इसी सीरीज की दूसरी फिल्म में अब जान्हवी कपूर, एक्टर राजकुमार राव के साथ नजर आईं है।