18 जुलाई से शुरु होगी JEE परिक्षा की प्रक्रिया
लॉकडाउन के चलते देश भर में जन जीवन प्रभावित है। ऐसे में देश के सभी स्कूल कॉलेज बंद है। अगले सत्र के लिए होने वाली सभी परिक्षाएं भी टाल दी गई है।

- JEE मेंस परीक्षा का 18 से 23 जुलाई के बीच होगा आयोजन
- JEE एडवांस परीक्षा का आयोजन अगस्त महीने में होगा
- मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET का आयोजन 26 जुलाई को होगा
- CBSE बोर्ड की बची परीक्षाओं की तिथियों की एक-दो दिन में होगी घोषणा
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इंजीनियरिंग के लिए JEE मेन और मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के लिए तारीखों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि JEE मेन परीक्षा का आयोजन 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच किया जाएगा और JEE एडवांस परीक्षा का आयोजन अगस्त महीने में किया जाएगा। वहीं NEET परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई को किया जाएगा। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने वेबिनार के जरिए छात्रों के साथ संवाद करते हुए इन परीक्षाओं के तारीखों की घोषणा की है। देश में कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के कारण इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं को टाल दिया था।
NEET परीक्षा के लिए देश भर में 15 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, वहीं JEE मेंस परीक्षा के लिए 9 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्री ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं की तिथि एक-दो दिन के भीतर करने की घोषणा की है।