भारत में पेश आया जॉर्ज फ्लॉयड जैसा मामला, देश भर में हो रही निंदा
अमेरिका में अश्वेत जाॅर्ज फ्लॉयड की घटना से मिलता जुलता मामला राजस्थान के जोधपुर में देखने को मिला। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि एक पुलिसकर्मी ने युवक की गर्दन को घुटने से दबाया। हालांकि उसकी मौत तो नहीं हुई लेकिन युवक ने पुलिस के साथ ही मारपीट शुरू कर दी।

जोधपुर का यह विवाद चालान काटने और उसके विरोध से शुरू हुआ। मुकेश कुमार प्रजापत नाम के युवक ने मास्क नहीं पहना था तो पुलिस ने उसका चालान काट दिया। यह बात विवाद में बदल गयी तो पुलिसकर्मी ने युवक की गर्दन घुटने से दबा दी। जब मारपीट हुई तो वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस सोशल डिस्टैंसिंग और मास्क न पहनने वालो का चालान काट रही थी।
इसी बीच युवक और पुलिस का ये विवाद हो गया। पहले तो युवक ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया, लेकिन पुलिसकर्मी ने मोबाईल छीन लिया और उसकी गर्दन घुटने से दबा दी। युवक का कहना था कि पुलिस ने जबरन उसका मास्क उतारा और पीटना शुरू कर दिया, इसी बात पर ये विवाद शुरू हुआ था।
पुलिसकर्मी ने घुटने से दबाई गर्दन
जिस तरह अमरीकन पुलिस ने घुटने से दबाया था, उसी तर्ज पर जोधपुर पुलिसकर्मी ने युवक के साथ मारपीट की और उसकी गर्दन पर घुटना टेक दिया। साथ ही इसी मौके पर दो अन्य लोग ओर आ गए जिन्होंने सिपाहियों की मदद की और युवक के पैर पकड़ लिए। जिसके बाद ग़ुस्से में युवक ने पुलिस से ही मारपीट शुरू कर दी।
पुलिस ने कहा आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का
वैसे तो वीडियो के वायरल होने के बाद लोग पुलिस पर ही सवाल उठा रहें हैं लेकिन पुलिस ने अपना पक्ष साफ किया है। देवनगर के थानाधिकारी सोमकरण का कहना है कि प्रताप नगर पुलिस थाने के दो सिपाही एरिया में पेट्रोलिंग पर निकले थे। मास्क नहीं पहना देख उन्होंने बलदेव नगर के निवासी मुकेश प्रजापत का चालान काटने की बात की।
तभी मुकेश उनसे उलझ गया, साथ ही पुलिस ने कहा कि मुकेश आपराधिक प्रवृत्ति का है। अब प्रताप नगर थाने के पुलिसकर्मियों ने की मुकेश के खिलाफ एफआईआर कराई है।
अदिति शर्मा