खेल
Breaking News

Joe Root ने हासिल किया ICC टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान

भारत के विरूद्ध खेली जा रही आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज़ में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की शानदार फॉर्म ने उन्हें लगभग 6 सालो के बाद ICC टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों में शीर्ष पायदान हासिल करने में मदद की है।

इंग्लिश कप्तान जो रूट ने रैंकिंग में पांचवें स्थान पर रहते हुए भारत के खिलाफ श्रृंखला शुरू की थी, लेकिन तीन टेस्ट मैचों में उनके 507 रनों ने उन्हें विराट कोहली, मार्नस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से आगे निकलने में मदद की। जिससे वह अब 15 रेटिंग अंकों से आगे हैं। रूट लीड्स टेस्ट से पहले रैंकिंग में दूसरे पायदान पर थे, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड की एकमात्र पारी में 121 रन बनाए थे।

गौरतलब है कि दिसंबर 2015 में रूट आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज थे।लेकिन  विलियमसन ने उनसे ये मुकाम छीन कर नंबर एक स्थान हासिल कर लिया था। वहीं कोहली और स्मिथ भी शिखर पायदान पर पहुंच चुके हैं। पिछली बार इन चारों के अलावा कोई शीर्ष पर था जो नवंबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स थे।

रूट अब अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 917 रेटिंग अंक से केवल एक अंक नीचे हैं, जो उन्होंने अगस्त 2015 में नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 130 रनों की पारी के बाद हासिल किया था। इंग्लैंड के केवल चार अन्य बल्लेबाजों जैसे लेन हटन, जैक हॉब्स, पीटर मे और डेनिस कॉम्पटन ने अधिक रेटिंग अंक हासिल किए हैं।

कोहली को पछाड़ कर रोहित बने सर्वोच्छ रैंकिंग वाले बल्लेबाज़

इस बीच रोहित शर्मा कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर भारत के मौजूदा टॉप टेस्ट बल्लेबाज़ बन गए हैं। सलामी बल्लेबाज के 19 और 59 के स्कोर ने उन्हें एक स्थान ऊपर उठाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया, जो कोहली से 773 के कुल स्कोर से सात रेटिंग अंक अधिक है।कोहली के अलावा आखिरी बार 2017 में पुजारा दूसरे भारतीय थे जो शीर्ष क्रम में  मौजूद थे। तब चेतेश्वर पुजारा दूसरे और कोहली पांचवें स्थान पर थे।

ताज़ा रैंकिंग में पुजारा ने अपनी दूसरी पारी में 91 रनों की पारी के बाद 15 वें स्थान पर पहुंचने के लिए तीन पायदान की छल्लांग लगाई है। वहीं ऋषभ पंत सूची में चौथे भारतीय हैं, जो चार स्लॉट खिसकने के बावजूद 12 वें स्थान पर उनसे आगे हैं। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह 10वें से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

इंग्लैंड के गेंदबाज़ भी चमके

टेस्ट मैच की शुरुआत से ही दबदबा बनाने में मदद करने के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने उल्लेखनीय बढ़त हासिल की है।जेम्स एंडरसन शीर्ष पांच में वापस आ गए हैं।तीसरे टेस्ट मैच में भारत के विरूद्ध लिए उनके चार विकेट से उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। जबकि प्लेयर ऑफ द मैच ओली रॉबिन्सन नौ स्थान आगे बढ़कर 36 वें स्थान पर पहुंच गए। क्रेग ओवरटन ने प्रत्येक पारी में तीन विकेट लेकर 73वें स्थान पर रैंकिंग में प्रवेश किया है।

Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: