
कोविड-19 के फैलते संक्रमण के कारण जॉर्डन ने रमज़ान में होने वाली सभी पब्लिक नमाज़ पर रोक लगा दी है।जार्डन के धार्मिक मामलों के मंत्री मोहम्मद खालेलाह का कहना है कि तरावीह, जो इस पवित्र महीने की मुख्य नमाज़ है उसको सामूहिक रूप से पढ़ने की किसी को इजाज़त नहीं। जारी लॉक डाउन के चलते वहां की सभी मस्जिद व पब्लिक धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया ही। गौरतलब है कि जॉर्डन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 319 है जबकि 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले सऊदी अरब भी मस्जिदों में तरावीह की नमाज पर प्रतिबंध लगा चुका है। सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों के मंत्रालय ने कहा, रमज़ान के दौरान तरावीह की नमाज़ केवल घर पर ही की जाएगी क्योंकि मस्जिदों में नमाज़ के निलंबन को कोरोनावायरस के अंत तक नहीं उठाया जाएगा। सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों के मंत्री डॉ अब्दुल लतीफ अल शेख के हवाले से कहा, “मस्जिदों में पांच फर्ज नमाजों के का निलंबन तरावीह की नमाज़ के निलंबन से अधिक महत्वपूर्ण है। हम अल्लाह से मस्जिदों, या घरों में आयोजित होने वाली तरावीह की नमाज़ को स्वीकार करने के लिए कहते हैं, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए बेहतर है। हम अल्लाह से प्रार्थना करते हैं कि हम सभी से प्रार्थनाओं को स्वीकार करें और मानवता को इस महामारी से बचाएं।