मनोरंजन
Breaking News
कंगना ने ऐसा क्या कहा, झेलनी पड़ सकती है क़ानूनी कार्यवाही?
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शाहीन बाग की दादी बिलकिस बानो पर ट्विटर किया था। उन्होंने लिखा था कि बानो 100 रुपये में आंदोलन के लिए खड़ी हुई, जिसे बाद में उन्हें डिलीट किया।

अभिनेत्री कंगना रनौत हमेशा कॉन्ट्रोवर्सी से घिरी रहती हैं। उनके सोशल मीडिया पर ट्वीट उन्हें सुर्खियों में बनाए रखते हैं। अब कंगना ने किसान आंदोलन से शाहीन बाग़ को जोड़ दिया। लेकिन बाद में कंगना ने ट्वीट को डिलीट कर दिया था।
कंगना रनौत का वो ट्वीट
उन्होंने एक ट्वीट में लिख दिया कि 100 रुपये में शाहीन बाग वाली दादी प्रोटेस्ट के लिए आ गयी। Ha Ha Ha ये वही दादी है जिसे TIME मैगज़ीन की सबसे पावरफुल इंडियन की लिस्ट में रखा गया है।

वकील हकम सिंह ने भेजा कंगना को नोटिस
जीरकपुर के वकील ने कहा कि कंगना ने जिन्हें बिलकिस बानो बताया है वो असल में मोहिंदर कौर हैं। उनके इस झूठ और 100 रुपए के कटाक्ष के कारण अब कंगना को 7 दिन के अंडर माफ़ी मांगनी होगी और अगर नहीं तो क़ानूनी कार्यवाही झेलनी पड़ेगी।
शाहीन बाग की दादी, बिलकिस बानो से बात की गयी तो पता चला कि वो अपने घर पर ही थी और किसी प्रोटेस्ट में नहीं गयी थी।