कंगना का आरोप, सुशांत की आत्महत्या को बताया प्लान मर्डर
एक्टर सुशांत राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड क्वीन कंगना रानौत ने अपना गुस्सा ज़ाहिर किया। कंगना का आरोप है कि ये आत्महत्या नहीं है, ये एक प्लांड मर्डर है।

कंगना ने अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के भाई भतीजावाद पर इशारा करते हुए कहा कि जो लोग फ़िल्म परिवारों से नहीं होते उनके साथ ये ऐसा भेदभाव करते हैं। उन्होंने फैन्स और बॉलीवुड गैंग से पुछा की बताइये कि सुशांत जो पढ़ने में इतना लायक और रैंकर था, उसका दिमाग कैसे कमज़ोर हो सकता है? उन्होंने सेलेब पत्रकारों पर भी निशाना साधा और कहा कि ये लोग मुझे पागल बताते हैं और बोलते है कि आप ऑफ हो गई हो ये सब।
साथ ही कंगना ने वीडियों में बोला कि वो एक्टर आप लोगों से भीख मांग रहा था, कह रहा था आपको की मेरी मूवी देखो, नहीं तो ये लोग मुझे निकाल देंगे। बेबाकी से कंगना ने gully boy मूवी की बेज़्ज़ती की और कहा कि छिछोरे जैसी मूवी को कोई वैल्यू नहीं देता। सुशांत की डेब्यू फिल्म ‘Kai Po Che’ की कामयाबी के बाद किसी ने कोई पहचान नहीं दी।
सुशांत का शुरूआती जीवन
बिहार के जन्मे सुशांत सिंह राजपूत बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। इन्होंने शुरूआती पढ़ाई बिहार में की जिसके बाद दिल्ली में शिक्षा ली और आगे दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियर में डिग्री हासिल की। लेकिन इंजीनियर बनना उनका सपना नहीं था। क्योंकि मन में तो एक कलाकार जन्म ले चुका था।
मुंबई में एंट्री और कामयाबी
पहले मुंबई में इन्होंने शुरूआती दिनों में बैकअप डांसर के तौर पर काम किया। इस समय में इन्होंने मशहूर कोरियोग्राफर एश्ले लोबो और श्यामक डावर के अंडर परफॉर्म किया। 2006 में सुशांत, कॉमन वेल्थ गेम में भी बैकग्राउंड डांसर रहे। इन्होंने थिएटर ज्वाइन किया और मार्शल आर्ट्स भी सीखा। आगे बढ़ते हुए इन्होंने टीवी सीरियल से अपनी एक्टिंग की आधिकारिक तौर पर शुरुआत की। सुशांत टेलीविज़न धारावाहिक पवित्र रिश्ता में निभाए किरदार से मशहूर हुए। इस सीरियल में इन्होंने 2009 से 2011 तक काम किया।
फ़िल्म जगत में कमाया नाम
बिना फ़िल्म इंडस्ट्री में पहचान के इस नौजवान ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता और छोटे पर्दे में काम करने के बाद, 2013 में बॉलीवुड जबरदस्त एंट्री मारी – काई पो छे फ़िल्म से। जिसके बाद इन्होंने शुद्ध देसी रोमांस फ़िल्म में काम किया। फिर ये सिलसिला नहीं रुका 2016 में MS Dhoni -The untold story में धोनी का किरदार बखूबी निभाने के बाद इनकी लोकप्रियता बेहद बढ़ गयी। फिर तो इन्हें बेशुमार प्यार मिला और इन्होंने केदारनाथ और छिछोरे जैसी हिट फिल्मों में काम किया।
ट्रेंड कर रही इन खबरों को भी पढ़े
- कोरोना के चलते छोटे पड़ रहे हैं दिल्ली के कब्रिस्तान
- बाबा रामदेव की पतंजलि ने ढूंढ निकाला कोरोना का इलाज
- भारतीयों की मदद के लिए सऊदी शेख की दरयादिली की दुनिया हुई क़ायल
- IIT रुड़की के इस शानदार प्रयोग से रुकेगी कोरोना की रफ्तार
- जुलाई अंत तक भारत में हो सकते है 25 लाख कोरोना मामले
सुशांत की पर्सनल लाइफ
चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट लिए दिखाई देने वाले इस कलाकार ने अपने आप में इतनी शोहरत पाने के बाद भी बेहद ही डाउन टू एर्थ नेचर रखा। परिवार का कहना है कि उनकी इस नवंबर शादी होने वाली थी।
सुशांत अपनी चार बहनों के अकेले भाई थे। 2002 में सुशांत ने अपनी एक बहन और माँ को खो दिया था। सुशांत के पिता इनके इस कदम से बेहद परेशान हैं और स्तब्ध हैं।
उनकी लव लाइफ पर भी एक नज़र डालते है। पवित्र रिश्ता के सेट पर मिले सुशांत और अंकिता लोखंडे तक़रीबन 6 साल तक रेलस्टिनशिप में रहे। इनका कपल एक टाइम पर काफ़ी फेमस था लेकिन मतभेद होने के कारण इनका ब्रेकअप हो गया। इसके बाद इनका कृति सेनन के साथ नाम जुड़ा और आखरी समय में रिया चक्रवर्ती के साथ अफेयर था।
मेन्टल हेल्थ और डिप्रेशन और मौत की वजह
सुशांत के इंस्टाग्राम का आखरी पोस्ट अपने आप में कई बातें कहता है। इसमें वो अपनी माँ को याद करते नज़र आ रहे हैं और इसे देखकर साफ कहा जा सकता है कुछ न कुछ इन्हें परेशान कर रहा था। जांच में सामने आया है कि सुशांत 6 महीने से डिप्रेशन से जूंझ रहे थे और इसके चलते इनका इलाज भी चल रहा था। इसके अलावा ये भी सामने आया कि सुशांत को सभी प्रोडक्शन हाउस ने जिसमें करन जोहर भी शामिल है, आगे फ़िल्म देने से मना कर दिया था और वे सिर्फ वेब सिरीज़ में ही काम कर सकते थे।