
देश भर में फैले कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए चल लॉकडाउन में कर्नाटक सरकार ने आंशिक ढील दी है। दरअसल सरकार ने आईटी सेक्टर, निर्माण कार्यों, कुरियर सर्विस समेत कुछ क्षेत्रों में कम लोगों के साथ ऑफिस चलाने की छूट दी थी। जिसे आईटी उद्योग की तरफ से मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिली है। हालांकि लॉकडाउन से यह ढील सिर्फ उन्हीं क्षेत्रों में दी गई है जो कोराना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए खतरे वाले क्षेत्र घोषित नहीं हैं। NASSCOM के साथ-साथ कई कंपनियों ने कर्नाटक सरकार के कदम का स्वागत किया है।
हालांकि आईटी कंपनियां काम को फिर से शुरू करने पहले सावधानी के साथ सभी नियमों ध्यान में रखते के तहत आगे बढ़ रही हैं। उद्योग जगत का कहना है कि कोविड-19 के संकट में सावधानी बरतने और मानक प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद ही आईटी कंपनियों में काम शुरू किया जाएगा। चूंकि कई आईटी कंपनियों के सर्वर (Server) के संचालन के लिए एयर कंडीशनिंग की आवश्यकता होती है। ऐसे में एक विस्तृत योजनाबद्ध तरीके से यह देखा जाएगा कि कैसे कर्मचारियों को न्यूनतम जोखिमों से बचाया जाए, क्योंकि विशेषज्ञों के अनुसार AC वर्तमान परिस्थितियों में उचित नहीं है।