कोरोना
81 वर्षीय बुज़ुर्ग ने जीती कोरोना से जंग
भारत में जारी लॉकडाउन के बीच भी कोरोना वायरस से संक्रमण के ढेरों मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच मोहाली में एक 81 वर्षीय महिला कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में कामयाब हो गई हैं।

कहा जाता है कि मजबूत हौसलों के साथ कोई भी मंजिल तय करना आसान है। इसमें उम्र भी कोई मायने नहीं रखती। एसी ही एक मिसाल भारत में देखने को मिली है। पंजाब प्रांत के मोहाली ज़िले की 81 वर्षीय कुलवंत निर्मल कौर की लड़ाई देश–दुनिया में तबाही मचा रहे कोरोना वायरस से थी। व्रद्ध अवस्था में भी कुलवंत ने जीत का इरादा नहीं खोया। जीतने की इसी चाहत ने उन्हें उनके चहेतों के बीच लौटा दिया है। 81 साल की उम्र, डायबिटीज, हाइपरटेंशन के साथ–साथ पांच स्टेंट्स होने के बावजूद उन्होंने कोरोना को हरा दिया है और हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर वे वापस अपने घर लौट आई है। इस महामारी से जब कुलवंत ने जंग जीत ली तो उन्होंने सभी डॉक्टर्स, नर्सों और जिंदगी बचाने की दुआ करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद कहा। लोगों का कहना है कि यह किसी करिश्मे से कम नहीं है।