पाकिस्तान के लाहौर में आतंकी हाफिज सईद के घर के पास जोरदार धमाका; दो की मौत, 20 जख्मी
पाकिस्तान में लाहौर के जौहर टाउन में आंतकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद के घर के पास जोरदार बम विस्फोट हुआ है।

पाकिस्तान में लाहौर के जौहर टाउन में आंतकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद के घर के पास जोरदार बम विस्फोट हुआ है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस धमाके में कम से कम दो लोगों की मौत हुई है और 20 लोग जख्मी हुए हैं। साथ ही चार घायलों में से चार की स्थिति ज्यादा गंभीर है। घायल लोगों को नजदीक के जिन्नाह अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अस्पताल में एमरजेंसी की घोषणा कर दी है।
A blast in a car near expo centre #Lahore.. pic.twitter.com/6AIxB7lGWn
— Khurram Ansari (@khurram143) June 23, 2021
लाहौर के रिटायर्ड कमिश्नर कैप्टन उस्मान यूनिस का कहना है कि धमाके की जगह को देखकर नहीं लगता कि ये आत्मघाती हमला है। उन्होंने कहा कि जिस गली मर धमाका हुआ है वहां एक गड्ढा हो गया है और मौके पर कार और मोटरबाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं। साथ ही पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिल्हाल यह साफ़ नहीं हो पाया है कि घटनास्थल पर विसोफ्टक कार से लाए गए थे या मोटरसाइकिल पर। पाकिस्तान के उपायुक्त मुदासिर रियाज ने न्यूज चैनेल समा टीवी से बात करते हुए बताया कि धमाके में बच्चे और महिलाएं घायल हुई हैं।
अब पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है। साथ ही घटना के बाद ही पंजाब के सीएम उस्मान बुजदर ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और पुलिस से विस्फोट के कारणों पर विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है। इसके अलावा पंजाब के सीएम ने घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया है। हमले की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया और वायरल हो रही है।