
इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेले गए एक मुकाबल में लिवरपूल (Liverpool) ने एस्टन विला (Aston Villa) को 2-1 से हरा दिया। हांलाकि फर्स्ट हॉफ का एक मात्र गोल एस्टन विला की ओर से आया। 43वें मिनट में ओली वाटकिंस (Ollie Watkins) ने जॉन मैक्गिन की मदद से गोल कर विला को बढ़त दिलाई।
विला की टीम ये बढ़त ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रख पाई और लिवरपूल के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सालाह (Mohammad Salah) ने 57 वें मिनट में गोल कर स्कोर लाइन को बराबर कर दिया। मैच का तीसरा व अंतिम गोल अलेक्जेंडर-अर्नोल्ड ने किया। इस तरह लिवरपूल की टीम ये मैच 2-1 से अपना नाम करना में कामयाब रही। लिवरपूल अंक तालिका में पांचवे स्थान पर है।
? Now available on LFCTV GO ⤵️
▪️ Full game
▪️ Extended highlights
▪️ Every angle of Trent’s goal
▪️ Klopp, Milner + Phillips interviewsStart a free one-month trial of LFCTV GO using code 2021GOFREE (can be cancelled at any time).
— Liverpool FC (@LFC) April 10, 2021