दिल्ली में क्या फिर लग सकता है लॉकडाउन? टूटे सारे रिकॉर्ड पिछले 24 घंटों में आए 17 हजार से ज्यादा मामले
दिल्ली में कोरोना से हाल दिन प्रतिदिन ख़राब होते जा रहे हैं। स्थिति ख़राब होने के चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली में अब किसी भी वक्त तालाबंदी की जा सकती है। बीते 24 घंटों में 104 मौतें हुई दर्ज।

राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण अब अस्पतालों में बेड्स की और वेंटिलटर्स की कमी एक बार फिर होने लगी है। कोरोना के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि के बीच वेंटिलेटर के साथ कोविड-19 आईसीयू बेड्स की सुविधा वाले अस्पतालों में, 94 में से 69 हॉस्पिटल्स इस तरह के सारे बेड्स फुल हो चुके हैं। सिर्फ 79 वेंटिलेटर बेड्स खाली बचे हैं। इसके अलावा बिना वेंटिलेटर के 2,139 कोविड आईसीयू बेड्स में से 348 खाली हैं।
दिल्ली सरकार की क्या है तैयारी?
बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में कोविड-19 की चौथी लहर से बिगड़ते हालात पर कल समीक्षा बैठक करेंगें। सुबह 11 बजे होने वाली इस चर्चा में उपराज्यपाल के साथ स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। साथ ही दिल्ली में बेड्स की कमी न हो इसके लिए सरकार ने बैंक्वेट हॉल्स को अस्पतालों से जोड़ने के आदेश दिए हैं। साथ ही दिल्ली के सीएम ने पीएम मोदी को खत लिख कर पत्रकारों को वैक्सीनेशन में प्राथमिकता देने की अपील की है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बेड्स पर जानकारी दी कि दिल्ली में 13 हजार बेड तैयार हैं और अभी संख्या भी बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जो सरकार की एप है उसपर बिलकुल सही डाटा उपलब्ध है। साथ ही टेस्ट रिपोर्ट आने में देरी पर कहा कि 24 घंटें में रिपोर्ट आ ही रही है, जहां समस्या है वहां एक्शन लेंगे।