लॉकडाउन में क्या है किसानों से जुड़ी अच्छी ख़बर
गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के दूसरे चरण में कृषि एवं बागवानी से जुड़े शोध केंद्र, बीजों व बागवानी उत्पादों के जांच केंद्र को मंजूरी दी है।

गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के दूसरे चरण के मद्देनजर दिशा–निर्देशों के तहत कुछ और गतिविधियों में छूट दी है। इसके तहत कृषि एवं बागवानी से जुड़े शोध केंद्र, बीजों व बागवानी उत्पादों के जांच केंद्र को मंजूरी दी है। है। इसके अलावा मधुमक्खियों का छत्ता, शहद और इस तरह के अन्य उत्पादों को राज्य के भीतर या एक से दूसरे राज्यों में ले जाने की भी अनुमति दी गई है। नए दिशा–निर्देशों में स्कूली बच्चों की किताबों की दुकान और इलेक्ट्रिक फैन की दुकान को खोलने की इजाजत दी गई है। गृह मंत्रालय ने भारतीय बंदरगाहों पर भारतीय नाविकों के आने–जाने के लिए भी एसओपी जारी किया है। गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को दी गई जानकारी में कहा गया है कि ये सभी छूट रेड जोन में लागू नहीं होंगे, केवल ग्रीन जोन में ही लागू होंगे। गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रेल को दिए राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन में कुछ रियायतों की बात कही थी जिसके बाद बहुत सी गतिविधियों में गृह मंत्रालय की ओर से 20 अप्रेल को छूट दी गई थी।
Government exempts additional agricultural & forestry items, shops of educational books for students and shops of electric fans from #lockdown restrictions to fight #COVID19#IndiaFightsCorona
▶️ https://t.co/RiUI4vpI3K pic.twitter.com/hDXhGEE020
— PIB India #StayHome #StaySafe (@PIB_India) April 22, 2020