
तमिलनाडु में एक छात्र ने टिड्डियों को मारने वाली मशीन बनाई
महज 11,000 रुपये की लागत से दो दिनों में तैयार हुई मशीन
मशीन आकर्षित कीटों को विद्युत करेंट से मार देती है
भारत के कई राज्य दशकों से टिड्डी दलों के हमलों का सामना कर रहे है। इन हमलों के कारण खासकर राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात के किसानों के सामने फसले बर्बाद होने से आजीविका का प्रश्न खड़ा हो गया है। हांलाकि राज्य सरकारों ने टिड्डी दल के खतरे से निपटने के लिए विभिन्न उपाय तो किये है, लेकिन फिर भी टिड्डी दल फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे है। ऐसे में किसानों के लिए एक खुशखबरी है। तमिलनाडु के सलेम के एक इंजीनियरिंग के छात्र ने टिड्डियों को मारने वाली कम लागत की ईको–फ्रेंडली मशीन बनाई है।
पेरुमागौंडपट्टी गाँव के मैकेनिकल इंजीनियर उदयकुमार ने बताया कि उनकी मशीन में रात को कीड़ों को आकर्षित करने के लिए एक बल्ब का प्रयोग किया गया है। फिर विद्युत करेंट के द्वारा कीटों को मार दिया जाता है। इस मशीन को एक घंटे में 70 हजार से अधिक टिड्डियों को मारने और चार दिनों में एक अरब तक टिड्डियों को मारने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस मशीन को महज 11,000 रुपये की लागत से एक दो दिनों में बनाया जा सकता है। इस तरीके से 100 कीट प्रति सेकंड तक फंसाया जा सकता है और 1 अरब टिड्डियों को 4 दिनों में मारा जा सकता है।