एक्ट्रेस मलाइका अरोरा वाइट जिम ऑउटफिट में हुईं स्पॉट
मलाइका अरोरा अपने फिटनेस का बहुत ज्यादा ध्यान रखती हैं। वर्क और वर्कआउट दोनों का बैलेंस करती हैं मलाइका। अब उनका पोस्ट वर्कआउट लुक हो रहा है वायरल।

फिटनेस क्विन मलाइका अरोरा अक्सर अपनी वर्कआउट वीडियोज इंस्टा पर पोस्ट करती हैं। फैन्स भी जिन्हें खूब पसंद करते हैं। 47 साल की उम्र में इनकी फिटनेस का जवाब नहीं। इनके जिम वियर भी खूब चर्चा में रहते हैं।
फिटनेस गर्ल मलाइका जिम सेशन के बाद हुईं स्पॉट
आज कैमरा में ये पोस्ट वर्कआउट स्पॉट हुईं, वाइट लुक में वाइट शॉर्ट्स और मैचिंग जिपर के साथ आईं नजर। इसके अलावा लुक से मैच करती हुई वाइट कलर की फुटवियर में नज़र आईं एक्ट्रेस। कोरोना के चलते ब्लैक मास्क में आईं नजर।
#bollywood फिटनेस क्विन #MalaikaArora वर्कआउट के बाद वाइट लुक में मास्क पहने आईं नजर।
Posted by KhabarHatke.com on Tuesday, 1 December 2020
मलाइका अरोरा इन दिनों एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं और अक्सर ये दोनों साथ वर्कआउट के लिए जाते भी नजर आते हैं। पिछले दिनों मलाइका करीना कपूर खान के साथ धर्मशाला में छुटियां एन्जॉय करने गयीं थी।