ममता ने एक बार फिर जीता बंगाल, कहा बंगाल के लोगों की हुई जीत
ममता बनर्जी ने एक बार फिर बंगाल चुनाव में जीत हासिल की। मुख्यमंत्री ने जीत के बाद कहा कि जीत का जश्न कोरोना के जाने के बाद मनाया जायेगा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर बंगाल की जनता का दिल जीता और सत्ता पर काबिज होने में कामयाब रही। हालांकि ममता अपने गढ़ नंदीग्राम से बीजेपी के स्टार प्रचारक शुभेंदु अधिकारी के सामने कांटे की टक्कर के बाद 1622 वोटों से हार गई हैं।
जीत के बाद , दीदी ने कहा..
ममता बनर्जी तीसरी बार बंगाल में सरकार बनाने जा रही हैं। दीदी ने कहा कि जीत का जश्न कोरोना के बाद मनाया जायेगा। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि कोई जश्न न मनाएं। दीदी ने जीत के बाद बंगाल की जनता को फ्री वैक्सीन लगवाने का एलान किया। ममता ने मीडिया के सामने हॉटसीट नंदीग्राम से अपनी हार स्वीकार की।
उन्होंने कहा- ‘नंदीग्राम में भूल जाओ क्या हुआ। नंदीग्राम के बारे में चिंता मत करो। नंदीग्राम के लोग भी जनादेश देंगे, मैं उसे स्वीकार करती हूँ। मुझे कोई आपत्ति नहीं है। साथ ही कहा कि मैंने नंदीग्राम में संघर्ष किया क्योंकि मैंने एक आंदोलन लड़ा है। हमने 221 से ज्यादा सीटें जीती हैं और बीजेपी चुनाव हार गई है।
चुनाव आयोग को बताया बीजेपी का प्रवक्ता
ममता बनर्जी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम क्षेत्र के लिए लड़ाई उनके संघर्ष का हिस्सा है। ममता ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि उन्होंने हमेशा बीजेपी के प्रवक्ता के रूप में काम किया। टीएमसी की बड़ी जीत पर मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि यह बंगाल और लोकतंत्र की जीत है और मैं लोगों के लिए काम करती रहूंगी। जीत के लिए लोगों का आभार जताया और कहा कि मुझे कोविड-19 के लिए तुरंत काम शुरू करना होगा।
बता दें हार तो दीदी ने स्वीकार कर ली है, लेकिन साथ ही कहा कि नंदीग्राम की काउंटिंग के लिए वो कोर्ट जाएँगी। इसके अलावा उन्होंने इस सीट पर दोबारा मतगणना करने की अपील भी की।
– अदिति शर्मा