राज्‍यों से

वैलेंटाइन डे पर अहमदाबाद के एक पति ने अपनी पत्नी को दिया ये तौफ़ा, लोगों ने कहा, सच्ची मोहब्बत

वैलेंटाइन डे के दिन अहमदाबाद के रहने वाले विनोद्भाई पटेल ने अपनी पत्नी रिताबेन पटेल को एक बेहद ही स्पेशल गिफ्ट देने का फैसला किया है।

देशभर में आज के दिन को मोहब्बत का दिन यानी वैलेंटाइन डे के नाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है। लोग अपने प्यार करने वालों को आज के दिन तौफ़ा देते हैं और अपनी मोहब्बत का इज़हार करते हैं। इसी बीच गुजरात के अहमदबाद के रहने वाले विनोद्भाई पटेल ने अपनी पत्नी को किडनी दान करने का फैसला किया है।

किडनी दान से बचाया पत्नी का जीवन

पिछले तीन सालों से उनकी पत्नी रिताबेन पटेल ऑटोइम्यून गुर्दे की शिथिलता की बीमारी से जूंझ रही हैं। किडनी की बीमारी के चलते वो काफ़ी दिनों से दवाइयों पर हैं और पिछले महीने ही डायलिसिस भी कराया था। क्योंकि उनके किडनी की समस्या काफ़ी बड़ी है तो जीवनभर उन्हें हफ़्ते में तीन बार डायलिसिस कराना होगा। तभी उनका शरीर चल पाएगा। अपनी पत्नी को इतने दर्द में देख उनके पति ने उन्हें किडनी दान करने जा फैसला किया।

जो हमेशा मेरे साथ रहीं, उन्हें अकेला कैसे छोड़ सकता था: विनोद्भाई पटेल

मीडिया से बातचीत के दौरान विनोद्भाई पटेल ने कहा कि मेरी पत्नी जीवन की हर परिस्थिति में मेरी परछाई बनकर मेरे साथ खड़ी रही। तो मैं ऐसी समस्या में उन्हें अकेला कैसा छोड़ सकता था? इसीलिए मैंने उन्हें अपनी एक किडनी देने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि आप इसे मोहब्बत कहें या मेरा कर्तव्य, मेरी वाइफ परिवार की सबसे ज्यादा देखभाल और प्यार करने वाली सदस्य हैं।

बता दें आज के दिन ही इस गुजरात दंपति की शादी की 23वीं सालगिरह भी है और आज ही शहर ही एक निजी अस्पताल में उनकी पत्नी की सर्जरी की गयी।

यही है ‘ सच्चा प्यार’

इस खबर के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद से ही इंटरनेट यूजर्स ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों ने इसे ‘सच्चे प्यार’ का सही उदहारण बताया। एक उपयोगकर्ता ने लिखा; यह हैं सच्चे वैलेंटाइन, तो एक अन्य उपयोगकर्ता ने लिखा वैलेंटाइन डे पर महान बलिदान, अपनी पत्नी को उपहार। आपको सलाम। साथ ही कुछ लोगों ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की।

यक़ीनन अहमदाबाद के इस दंपति ने साबित कर दिया कि प्यार का मतलब केवल भौतिकवादी उपहारों को बरसाना नहीं है, बल्कि देखभाल, ख्याल करना और हमेशा साथ खड़े रहना सही मायने में प्यार है।

Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: