राज्‍यों से
Breaking News

हथनी की हत्या मामले में मेनका गांधी का मुस्लमानों पर आरोप, खुली पोल

केरल के पलक्कड़ जिले में एक गर्भवती हथनी की पटाखों से भरे हुए अनानास को खाने से मौत हो गई। जिसके बाद देशभर में लोग जानवरों के साथ निर्मम व्यव्हार होने पर गुसे में है। अब भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने मलप्पुरम जिले का नाम जोड़ अजीब सी टिप्पणी की है। उन्होंने मलप्पुरम पर आपराधिक गतिविधियों करने का इल्जाम लगया है। 

केरल में हुई हथनी की निमर्म हत्या पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने अपने ट्विटर पर लिखा की मल्लापुरम के लिए ऐसा करना कोई नई बात नहीं है। आगे लिखा कि यहां किसी भी शिकारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही होती है जिसके कारण ये सिलसिला जारी है। उन्होंने बार बार मल्लापुरम पर सवाल उठाया और इस घटना के लिए इस जगह पर जमकर आरोप लगाए। यहां तक की मीडिया से बातचीत में भी मल्लपुरम को सबसे ज्यादा हिसंक कहा।

हथनी की हत्या मामले पर मेनका का झुठ बेनकाब

असल में यह घटना पलक्कड़ जिले में हुई है। इससे पता चलता है कि जानबूझ कर मेनका ने जो खुद एक पशु अधिकार कार्यकर्ता भी हैं, मल्लापुरम पर आरोप लगाया क्योंकि यह बहुसंख्यक मुस्लिम जिला है। जबकि इस घटना का वहाँ से कोई लेना देना नहीं है। नेताओं का इस तरह से झूठ फैलाना गलत है।

वन अधिकारियों के अनुसार, हथनी पलक्कड़ जिले के साइलेंट वैली के जंगलों से निकल गयी थी और भोजन की तलाश में पास के गांव में जहां उसे अनानास मिला वहीं विस्फोट के कारण उसे काफी दर्द हुआ। जिसके बाद पानी में खड़े खड़े उसने दम तोड़ दिया।

सोशल मीडिया पर भी अफवाहों का बाज़ार गर्म

इसके बाद बहुत सी न्यूज़ एजेंसीज ने अपनी खबर में चलाया की ये घटना मल्लापुरम में हुई है। क्योंकि मल्लापुरम में मुस्लिम की संख्या ज्यादा है तो बहुत से ट्विटर हैंडल्स मेनका के इस ट्वीट के बाद इस्लामोफोबिया फ़ैलाने लग गए। इसके बाद ट्विटर पर जंग छिड़ गई।

जामिया मिलिया इस्लामिया की छात्रा आएशा रैना ने लिखा कि मेनका गांधी मुसलमानों को निचा दिखाने के लिए इस घटना को मल्लापुरम से जोड़ रही हैं क्योंकि यह बहुसंख्यक मुस्लिम है। जबकि असल में वारदात मन्नारकड, पालक्काड जिले में हुई है। इसके अलावा बहुत से लोगो ने ट्विटर पर लिखा की मेनका ने जान के इस घटना को मल्लापुरम से जोड़ा और इस सेंसिटिव बात को कम्युनल रंग देने की कोशिश की है।


अदिति शर्मा

Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: