मंदी के दौर में भी तेज़ी से बढ़ रही है अंबानी की संपत्ती, एक्सक्लूसिव क्लब में हुए शामिल
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर एक्सक्लूसिव क्लब लोगों की सूची में शामिल हो गए हैं। एशिया के सबसे अमीर बिज़नेस टाइकून भारत अंबानी का टोटल नेट वर्थ (Net Worth) $ 64.5 billion तक पहुँच गया है। अंबानी ने ओरेकल कॉर्प के लैरी एलिसन और फ्रांस की सबसे धनवान महिला फ्रैंकोइस बेटनकोर्ट मेयर्स को भी पीछे छोड़ दिया है।

कर्ज मुक्त हुई RIL
रिलायंस इडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने हाल ही में कहा, कि पिछले दो महीनों में राइट्स इश्यू और वैश्विक निवेशकों को सही तरीके से करने से 1.69 लाख करोड़ रुपये जुटाने के बाद कंपनी का ऋण शून्य हो गया है। यानी कंपनी अब पूरी तरह से कर्ज मुक्त (Debt Free) हो गई है। पिछले 58 दिनों में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इन निवेशकों से 1.15 लाख करोड़ रुपये जुटाये हैं। कंपनी को इतना भारी फायदा जियो में निवेश से हुआ है।
मंदी में भी अंबानी को ग़जब मुनाफ़ा
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में इकोनॉमिक स्टडीज एंड प्लानिंग, स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज में अर्थशास्त्र की प्रोफेसर जयति घोष ने बताया, कि कोविड -19 को रोकने के लिए लॉकडाउन के कारण भारतीय अर्थव्यस्था को तबाही की ओर धकेल दिया है। पर इसी बीच अंबानी की कंपनियां और मजबूत हुई हैं। दुनिया की सबसे खराब मंदी के दौर में अंबानी ने पैसे जुटाने और निवेशकों को रिटर्न देने के मामले में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
पढ़े कम उम्र में शहीद होकर क्या कारनामा कर गए देश के जवान
फ़ोर्ब्स (Forbes) की सुची में अंबानी 9वें स्थान पर
आपको बता दें, अंबानी Forbes की अरबपतियों की रियल टाइम लिस्ट में भी 9वें स्थान पर हैं और Bloomberg Billionaires Index में भी उनका नौवें स्थान है। जियो प्लेटफॉर्म्स से हुए भारी निवेश से 63 वर्षीय मुकेश अंबानी ने ये मुकाम हासिल किया है। फोर्ब्स की लिस्ट में अमेज़न प्रमुख जेफ बेजोस शीर्ष स्थान पर हैं।इनके बाद माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स का स्थान है।