नेहा कक्कड़ की प्रेगनेंसी पर सस्पेंस, जानें क्या है उनकी प्रेगनेंसी का सच ?
सिंगर नेहा कक्कड़ शादी के बाद से ही सुर्खियों में है। नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर अपने प्रेग्नन्सी की खबर दी जिसके बाद फैंस नेहा की गुड न्यूज पर बात करने लगे।

बॉलीवुड की वायरल सिंगर नेहा कक्कड़ ने पिछले दिन ही अपनी प्रेगनेंसी की खबर फैंस के साथ साँझा की, जिसके बाद इस न्यूज पर इंटरनेट यजर्स खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अब नेहा कक्कड़ ने एक और पोस्ट किया है जिससे उनकी प्रेगनेंसी को लेकर काफी सस्पेंस पैदा हो गया है। अब हर किसी के दिमाग में यही सवाल है की नेहा असल में प्रेग्नेंट है या नहीं ?
#nehakakkar ने प्रेगनेंसी की खबर देने के अगले दिन जारी किया गाने का पोस्टर, फैन्स को किया प्रेगनेंसी पर कंफ्यूज। नेहा कक्कर ने गाने की पब्लिसिटी के लिए किया ये सब?
Posted by KhabarHatke.com on Friday, 18 December 2020
बता दें अभी तक नेहा कक्कड़ ने अपनी प्रेगनेंसी की बात पर कोई खुलासा नहीं किया है। वहीं उनके आज शेयर किये गए पोस्ट से ये साफ हो गया है की जल्द ही उनका एक नया गाना आने वाला है जिसका नाम है ; Khyaal Rakhya kar song. यह गाना 22 दिसंबर को रिलीज होने वाला है जिसमे नेहा एक प्रेग्नेंट लड़की का किरदार निभाती नजर आएँगी। अब नेहा के इस पोस्ट पर भर – भर कर लोग कमैंट्स कर रहे हैं।

रोहनप्रीत संग अक्टूबर में की थी शादी
मशहूर सिंगर नेहा ने दो महीने पहले 26 अक्टूबर में दिल्ली के गुरूद्वारे में पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी की थी। जिसके बाद से नेहा अपने हनीमून की तस्वीरें से लेकर अपने पोस्ट के साथ सोशल मिडिया पर छायी हुई हैं।