दुनिया
Breaking News
कोरोना को मात दे रहा है न्यूजीलैंड, सामान्य हो रहे हालात
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते न्यूजीलैंड से राहत की ख़बर आ रही है। दरअसल न्यूजीलैंड कोविड-19 पर लगाम लगाने पर कामयाब होता दिख रहा है।

- न्यूजीलैंड: लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया
- न्यूजीलैंड में मॉल, दुकानें और रेस्तरां खोले जा रहे हैं
- एक साथ 10 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर होगी पाबंदी
न्यूजीलैंड में बुधवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। स्वास्थ्य महानिदेशक का कहना है कि कोरोना वायरस फैलने से रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन की कई पाबंदियों में ढील दी जा रही है और ऐसे में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आने की खबर उत्साहवर्धक है। देश में मॉल, थोक दुकानें और रेस्तरां खोल रहे हैं, लेकिन लोगों को सामाजिक दूरी बनाने के नियम का पालन करना होगा और एक स्थान पर 10 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर भी पाबंदी होगी। न्यूजीलैंड में कोरोना से अब तक 14 सौ 97 लोग़ संक्रमित हैं। वही इस महामारी से 21 लोगों की मौत हो चुकी हैं।