दिल्ली में 30 अप्रैल तक रहेगा नाईट कर्फ्यू, रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेंगी पाबंदियां
कोरोना के मामलों में उछाल को देख, दिल्ली सरकार ने दिल्ली में नाईट कर्फ्यू का एलान कर दिया है। अब आज से दिल्ली में रात के 10 बजे से सुबह के 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा और 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा।

कोरोना के मामले राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं जिसके बाद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में नाईट कर्फ्यू लगने की घोषणा की है। यह आदेश राजधानी में तत्काल प्रभाव से लागू होगा और 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। इस दौरान लोगों के बहार जाने पर पाबंदी होगी।
कैसा होगा ये नाईट कर्फ्यू?
दिल्ली सरकार की तरफ से जारी की गयी गाइडलाइन्स के मुताबिक नाईट कर्फ्यू के दौरान ट्रैफिक मूवमेंट पर किसी भी तरह की कोई रोक नहीं होगी। रात्री कर्फ्यू में जिन लोगों को भी वैक्सीन लगवानी है उन्हें इजाजत होगी, इ- पास के साथ इस सेवा की अनुमति रहेगी।साथ ही किराना वाले, राशन वाले और दवा- दूध से जुड़े दुकानदार ई-पास के साथ मूवमेंट कर सकते हैं। मीडिया की बात करें तो उन्हें भी मूवमेंट और काम के लिए ई-पास साथ रखना होगा।
Night curfew imposed in Delhi from 10 pm to 5 am with immediate effect till 30th April, in the wake of #COVID19 situation: Delhi Government pic.twitter.com/V3WufATG77
— ANI (@ANI) April 6, 2021
प्राइवेट डॉक्टर्स, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को आईडी कार्ड दिखाने पर छूट होगी। इसके अलावा वैद्य टिकट दिखाने पर एयरपोर्ट, बस अड्डे और रेलवे स्टेशन आने वाले जाने यात्रियों को छूट दी जायेगी। इस कर्फ्यू के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे की बस, मेट्रो, ऑटो, टैक्सी आदि की आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी। साथ ही इस दौरान जरूरी सेवाओं में काम कर रहे सभी विभागों के लोगों पर भी कोई पाबंदी नहीं होगी।
बता दें दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगभग 4 हजार मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 5 हजार 100 नए मामले सामने आए और साथ ही 17 लोगों की हुई मौत।