
इस समय सारी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है। लेकिन अभी से इसकी वैक्सीन का विरोध शुरु हो गया है। दरअसल दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने इसके टीकाकरण का विरोध किया है। सोशल मीडिया पर एक लाइव के दौरान जोकोविच ने कहा कि वह ‘व्यक्तिगत रूप से’ वैक्सीन (Vacacine ) का विरोध करते हैं और दुनियाभर में जारी कोरोनावायरस महामारी के बीच यात्रा के दौरान इसे लेने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। रविवार को जोकोविच ने अपने खेल प्रशंसकों के साथ फेसबुक लाइव चैट के दौरान यह बात कही। जोकोविच ने कहा, ‘लेकिन अगर इसे लेना अनिवार्य हो जाता है तो क्या होगा? मुझे इस पर एक निर्णय लेना होगा। इस मामले पर मेरे अपने विचार हैं और मुझे नहीं पता कि क्या ये विचार किसी समय बदलेगा या नहीं। साथ ही इस सर्बियाई खिलाड़ी ने कहा, ‘मान लो कि अगर, सीजन की शुरुआत जुलाई, अगस्त या सितंबर में फिर से शुरू होता है, हालांकि इसकी संभावना नहीं है तो मैं समझता हूं कि वैक्सीन लेना अनिवार्य बन जाएगा। लेकिन अभी तक कोई वैक्सीन बनी नहीं है। गौरतलब है कि दुनियाभर में जारी कोविड़-19 महामारी के कारण सभी तरह की पेशेवर टेनिस गतिविधियां 13 जुलाई तक स्थगित है। कोरोना के कारण पूरी दुनिया में अब तक करीब लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 एमी मैरेस्मो ने पिछले महीने कहा था कि जब तक खिलाड़ियों को कोरोनावायरस के खिलाफ वैक्सीन नहीं मिल जाती है तब तक टेनिस को शुरू नहीं करना चाहिए।
“I think it’s more just the greatness of @rogerfederer & @RafaelNadal, not them just as tennis players but them as people.”@stanwawrinka asked @DjokerNole about crowd support. This was his response ? #tennisathome pic.twitter.com/leOUHUzDTt
— ATP Tour (@atptour) April 18, 2020