पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के फैन्स के लिए ख़ास खबर ,जल्द ही नजर आएंगे मार्वल की सीरीज में!
पाकिस्तान के मशहूर एक्टर फवाद खान जल्द ही मार्वल सीरीज में नजर आएंगे। उनके बारे में यह खबरें तब आनी शुरू हुई जब मिस मार्वल के IMDb पेज पर उनका नाम देखा गया।

जिंदगी गुलजार है और हमसफ़र सीरियल से फेम पाने वाले पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के फैन्स के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। फवाद जल्द ही मार्वल की सीरीज में नजर आएंगे। बढ़िया सुपरहीरो फिल्म देने वाला मार्वल स्टूडियो का काम युवाओं और बच्चों को बहुत पसंद आता है। आयरन मैन, ब्लैक विडो और कैप्टन अमेरिका जैसी हिट फिल्में मार्वल स्टूडियो की ही देन हैं।
अब यही मार्वल स्टूडियो मिस मार्वल नाम की टीवी सीरीज लेकर आ रहा है जिसमें मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स की पहली मुस्लिम अमेरिकन सुपरहीरो को दिखाया जाएगा। साथ ही इस सीरीज में फवाद खान भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।
स्टार कास्ट की लिस्ट में फवाद का नाम
दरअसल फवाद खान के बारे में ये खबरें तब आनी शुरू हुई जब उनका नाम मिस मार्वल के IMDb पेज पर देखा गया। जैसे की इस लिस्ट में एक्टर फवाद खान की फोटो देखी जा सकती है। इस लिस्ट के मुताबिक फवाद हसन नाम के किरदार का रोल निभाएंगे।
फरहान अख्तर भी आएंगे नजर
आपको बता दें बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर भी इस सीरीज में नजर आएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन दिनों फरहान अख्तर सीरीज के कास्ट और क्रू के साथ बैंकॉक में शूटिंग कर रहे हैं। फिलहाल इस सीरीज से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
मिस मार्वल एक पाकिस्तानी अमेरिकन टीनएजर कमला खान की कहानी है, जो कैप्टन मार्वल को पसन्द करती है। यह सीरीज डिज्नी प्लस पर आएगी। एक्ट्रेस Iman Vellani का किर्ड्सर निभाती नजर आएंगी। साथ ही मिस मार्वल सीरीज में सागर शेख, Matt Lintz, Zenobia Shroff और Aramis Knight और मोहन कपूर जैसे सितारे भी शामिल हैं। इस सीरीज का निर्देशन Bilall Fallah, Adil El Arbi, Sharmeen Obaid-Chinoy और मीरा मेनन कर रहे हैं।
– अदिति शर्मा