
टोक्यो पैरालंपिक 2020 भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए एक शानदार प्रतियोगिता रही। इसी कड़ी में पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर (Krishna Nagar) ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। पुरुषों के एकल मुक़ाबले के एस एच 6 कैटेगरी के फाइनल में कृष्णा ने हॉक कॉग के खिलाड़ी को 2-1 से मात दी। नागर ने पहले गेम को जीतकर बढ़त बना ली थी लेकिन हॉक कॉग के खिलाड़ी ने वापसी की और दूसरा गेम अपने नाम किया। लेकिन तीसरे गेम में नागर ने अपने प्रतिद्वंदी को कोई मौका नहीं दिया और गोल्ड पर कब्जा जमाया।
राम नाथ कोविंद ने बताया ऐतिहासिक प्रदर्शन
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद कृष्णा नागर को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, उन्होंने लिखा, कृष्ण नागर का ऐतिहासिक प्रदर्शन। मजबूत और दृढ़ निश्चयी होकर आपने पैरालंपिक के बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी काबिलियत साबित की और तिरंगे का परचम लहराया। आपकी उत्कृष्टता काबिले तारीफ है। कई भारतीय आपसे प्रेरित होंगे। बधाइयां और शुभकामनाएं।
Historic performance by Krishan Nagar. Strong and determined, you proved your mettle by winning the gold medal in badminton at #Paralympics and keeping the tricolour high. Your excellence is commendable. Many Indians will be inspired by you. Congratulations and best wishes.
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 5, 2021
पीएम ने स्वर्ण पदक जीतने पर दी बधाई
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर नागर को बधाई दी। पीएम ने लिखा,,टोक्यो पैरालंपिक में हमारे बैडमिंटन खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखकर खुश हुई। कृष्णा नागर की शानदार उपलब्धि ने हर भारतीयों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें बधाई। आगे के प्रयासों के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
Happy to see our Badminton players excel at the Tokyo #Paralympics. The outstanding feat of @Krishnanagar99 has brought smiles on the faces of every Indian. Congratulations to him for winning the Gold Medal. Wishing him the very best for his endeavours ahead. #Praise4Para pic.twitter.com/oVs2BPcsT1
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2021
टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympic) खेलों में पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर के स्वर्ण पदक जीतने की ख़ुशी में उनका परिवार, दोस्त, कोच जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में इकट्ठा होकर मैच देखा और उनकी जाति का जश्न मनानया। नागर के पिता ने उनकी जीत को ऐतिहासिक बताया और खुशी जाहिर की।
Victory celebrations ? #Gold for #IND and @Krishnanagar99! @bwfmedia #Badminton #Tokyo2020 #Paralympics pic.twitter.com/WkO5lQs0sl
— Paralympic Games (@Paralympics) September 5, 2021
कृष्णा नागर के इस गोल्ड मेडल के साथ ही भारत के टोक्यो पैरालंपिक में पदकों की संख्या 19 मेडल हो गई है। जो अब तक के ओलंपिक और पैरालंपिक इतिहास में सबसे ज्यादा है। टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 5 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक जीते है।