प्रधानमंत्री ने की एक और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से जुड़े
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) से लाभ पाने वाले लोगों से बातचीत की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) से लाभ पाने वाले लोगों से बातचीत की। इस बातचीत में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल भी शामिल हुए। इस वार्तालाप के दौरान मोदी ने लोगों से उनके विचारों और अनुभवों को जाना। इस दौरान मोदी ने लाभार्थियों को राहत देते हुए कहा कि गरीबों को मुफ़्त अनाज दीपावाली तक उपलब्ध कराया जाएगा। मोदी ने कहा कि हमारा मक्सद हर संभव मदद करना है।
80 करोड़ से भी ज़्यादा लोगों को मुफ़्त में अन्न
उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले अब ईज़ ऑफ़ लिविंग के पैमाने तय किये गए हैं। अब शहरों के अलावा गांवों और कस्बों का भी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज विश्वभर में इस योजना की प्रशंसा की जा रही है। बड़े बड़े विशेषज्ञ भी इस बात की प्रशंसा कर रहे हैं कि भारत इस महामारी कोरोना के दौरान अपने 80 करोड़ से भी ज़्यादा लोगों को मुफ़्त में अन्न उपलब्ध करा रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन किए जाने की सराहना करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने यह काम 100 साल की सबसे बड़ी आपदा कोरोना को झेलते हुए किया है। उन्होंने कहा कि कई तो ऐसे खेल हैं जिनमें भारत ने पहली बार सफलता हासिल की है। यह व्यवस्थाओं के बेहतर होने से मुम्किन हो पाता है।
क्या है पीएम गरीब कल्याणअन्न योजना
यह एक खादय सुरक्षा कल्याण योजना है जिसकी शुरुआत कोरोना महामारी के आर्थिक प्रभावों को कम करने के लिए पीएम मोदी ने की थी। इस योजना को मार्च 2020 में केन्द्र सरकार के द्वारा लॉंच किया गया था। इसके अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले लोगों को पाँच किलोग्राम अतिरिक्त राशन प्रति व्यक्ति को उपलब्ध कराया जाता है। वर्तमान में लाभार्थियों को 5 किलो गेहूँ और चावल मुफ़्त दिया जा रहा है। इस योजना से सबसे अधिक फायदा उन आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को मिला है जो रोज़गार और अपनी दूसरी ज़रूरतों के लिए अपने गांव से कहीं और पलायन करते हैं।
इस योजना को तीन महीने की अवधि के लिए प्रारम्भ किया गया था जिसके बाद अवधि को कई दफा बढ़ाया गया। अब इस योजना को दिवाली तक बढ़ाने की घोषणा की गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड होना ज़रूरी है। कार्ड में जितने लोगों का नाम शामिल होगा उसी के अनुसार 5-5 किलो अतिरिक्त अनाज मिलेगा। पीएम गरीब कल्याण योजना के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए गुजरात में एक जन भागीदारी कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई है।