कश्मीरी नेताओं के साथ पीएम मोदी की बैठक, दिलाया भरोसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर पर कश्मीर के 14 नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक गुरूवार को नई दिल्ली में हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर पर कश्मीर के 14 नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक गुरूवार को नई दिल्ली में हुई। इस बैठक में देश की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के साथ ही जम्मू-कश्मीर के गुपकार गठबंधन के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फ़ारूक़ अब्दुल्लाह, उमर अब्दुल्लाह, पीडीपी चीफ महबूबा मुफ़्ती और ग़ुलाम नबी आज़ाद भी इस बैठक में शामिल हुए।
युवाओं को जम्मू-कश्मीर का राजनीतिक नेतृत्व करना होगा-पीएम मोदी
बैठक के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया कर बताया कि यह बैठक एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने राज्य में चुनाव होने पर भी लिखा जिससे लोगों को एक लोकतांत्रिक सरकार मिले।
Our democracy’s biggest strength is the ability to sit across a table and exchange views. I told the leaders of J&K that it is the people, specially the youth who have to provide political leadership to J&K, and ensure their aspirations are duly fulfilled. pic.twitter.com/t743b0Su4L
— Narendra Modi (@narendramodi) June 24, 2021
पीएम ने ट्वीट किया, “जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेताओं के साथ आज की बैठक एक विकसित और प्रगतिशील जम्मू-कश्मीर की दिशा में जारी प्रयासों और वहां सर्वांगीण विकास की ओर बढ़ा एक महत्वपूर्ण क़दम है.” उन्होंने ट्वीट में आगे कहा कि हमारी प्रथमिकता जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र को मजबूत करना है। साथ ही उन्होंने वहां के नेताओं से कहा कि लोगों को, ख़ासकर, युवाओं को जम्मू-कश्मीर का राजनीतिक नेतृत्व करना होगा, और यह सुनिश्चित करें कि उनकी आकांक्षाएं पूरी हों।
अमित शाह ने क्या कहा?
कश्मीरी नेताओं के साथ हुई बैठक पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बैठक अच्छे माहौल में हुई। उन्होंने साथ ही बताया कि सभी ने संविधान और लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और साथ ही जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।
We are committed to ensure all round development of J&K.
The future of Jammu and Kashmir was discussed and the delimitation exercise and peaceful elections are important milestones in restoring statehood as promised in parliament.
— Amit Shah (@AmitShah) June 24, 2021
370 पर नहीं हुई चर्चा
पूर्व उपमुख्यमंत्री मुज़फ़्फ़र बेग ने बैठक के बाद कहा कि आज की बैठक में सरकार ने आर्थिक विकास की बात की और सबसे अधिक परिसीमन की बात की गई। साथ ही बताया कि अनुच्छेद 370 पर शिकायत तो लोगों ने की लेकिन यह मामला कोर्ट में है इसलिए इस पर कोई चर्चा नहीं की गई।
इसके अलावा बीजेपी नेता कविंद्र गुप्ता ने बताया कि बैठक में जम्मू कश्मीर के उज्ज्वल भविष्य पर चर्चा हुई और सभी नेताओं ने होने वाले चुनाव की बात की। साथ ही पीएम मोदी ने आश्वासन दिया कि वहां परिसीमन की प्रक्रिया के बाद चुनाव होंगे।
महबूबा ने फिर दिखाया ‘पाक प्रेम’
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बैठक के बाद एक बार फिर पाकिस्तान से बात करने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि धारा 370 को बहाल करने के लिए संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2019 को असंवैधानिक तरीके से 370 धारा को हटाया गया जो वहां के लोगों को मंजूर नही है। महबूबा ने कहा कि इसकी बहाली के लिए हम लड़ाई करेंगे। आगे कहा कि अगर पाकिस्तान से बात करने से जम्मू कश्मीर के लोगों को सुकून मिलता है तो बात होनी चाहिए। साथ ही महबूबा ने व्यापारी, पर्यटन, हॉर्टिकल्चर के लोगों को पैकेज दिए जाने की मांग की।
– अदिति शर्मा