कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बिडेन से की फोन पर बात
देश में जारी गंभीर कोविड संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ फोन पर बातचीत की।

देश में जारी गंभीर कोविड संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने अपने अपने मुल्कों में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की। इस वार्ता में कोरोना महामारी के खिलाफ भारत का तेज़ी से जारी टीकाकरण अभियान और चिकित्सा सामग्री और उपकरणों की उपलब्धता से जुड़े विषय भी शामिल रहे।
अमरीका ने मदद का दिलाया भरोसा
राष्ट्रपति बाइडेन ने भारत के साथ एकजुटता दर्शाते हुए भरोसा दिलाया कि अमेरिका इस मुश्किल घड़ी में भारत को थेरेप्यूटिक्स, वेंटिलेटर्स और कोविशील्ड वैक्सीन के निर्माण के लिए कच्चा माल जल्द से जल्द मुहैया कराने के लिए भरसक प्रयास करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने भी भारत सरकार को सहयोग देने औऱ सहायता करने के लिए अमेरिका का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने इस महामारी के वक्त में विश्व भर में वैक्सीन मैत्री के ज़रिए अपने प्रयासों को जारी रखने के लिए भारत की ओर से प्रतिबद्धता जताई। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस वक्त कोविड-19 का सामना करने के लिए वैक्सीन निर्माण से जुड़े कच्चे माल, दवाइयों और थेरेप्यूटिक्स की सुचारू आपूर्ति की सख्त ज़रुरत है।
वैक्सीन सप्लाई पर भी हुई बात
वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने माना कि वैक्सीन निर्माण और उसकी आपूर्ति के लिहाज़ से भारत और अमेरिका की साझेदारी खाय मायने रखती है। साथ ही दोनों ने इस बावत अपने अधिकारियों को नज़दीकी संपर्क और सहयोग बनाए रखने के निर्देश भी दिए।प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को विकासशील देशों के लिए टीकों और दवाओं की त्वरित और सस्ती पहुंच सुनिश्चित करने के लिए ट्रिप्स समझौते के मानदंडों में छूट के लिए डब्ल्यूटीओ में भारत की पहल के बारे में भी जानकारी दी।