राज्‍यों से
Breaking News

तेज़ हुई डॉ. कफील की रिहाई की मांग, प्रियांका गांधी ने की ये अपील

कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने डॉ कफ़ील खान की रिहाई की मांग करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि इस मामले को संवदेनशीलता से हल करें और डॉ कफ़ील को जल्द से जल्द न्याय दिलवाया जाये।

पत्र में प्रियंका गांधी ने कफ़ील को न्याय दिलाने में यूपी के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है। अपने लेटर में प्रियंका ने लिखा है कि मुख्यमंत्री महोदय, इस पत्र के माध्‍यम से डॉक्‍टर कफील का मामला आपके संज्ञान में लाना चाहती हूं। साथ ही उन्होंने लिखा कि डॉ तक़रीबन 450 से ज्यादा दिन जेल में गुज़ार चुके हैं।

कांग्रेस नेता ने पत्र में बताया कि डॉ कफ़ील ने मुश्किल वक्त में निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए लिखा कि आप संवेदनशीलता का परिचय देते हुए डॉ कफ़ील को न्याय दिलाने में प्रयास जरूर करेंगे। अपने पत्र में प्रियंका ने गुरु गोरखनाथ जी की एक सही लिखी और कहा कि आशा है आपको मेरे इस निवेदन को मानने के लिए यह सही प्रेरित करेगी।

लेटर के अंत में उन्होंने यह संदेश छोड़ामन में रहिणों, भेद न कहिणों, बोलिबा अमृत वाणी, अगिला अगनी होईया हे अवधू आपणा होइबा पाणी। इसका मतलब हैकिसी से भेद न करो, मीठी वाणी बोले और यदि आपके सामने वाला आग बनकर जला रहा तो तो हे योगी तुम पानी बनकर उसे शांत करो।

priyanka gandhi writes letter to yogi for release dr kafeel

बता दें, डॉ कफ़ील गोरखपुर अस्पताल के ऑक्सीजन कांड को लेकर काफ़ी चर्चा में आये थे। जब अचानक से ऑक्सीजन सप्लाई खत्म हो गई थी और कई नवजात बच्चों की जान चली गयी थी, तब डॉ कफ़ील ने ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतेजाम करके बच्चों को बचाने की कोशिश की थी।

हालांकि बाद में उनपर लापरवाही का इलज़ाम लगा था और उन्होंने कुछ माह जेल में गुज़ारे थे। साल की शुरुआत में अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में विवादित बयान देने के चलते उन्हें यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से अबतक वो जेल में हैं।

अदिति शर्मा
Tags
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: